चंडीगढ़- 24 मई–बीरबल शर्मा /अनिल शारदा—भाजपा मंडल-17 जीत भाजपा की,विकास चंडीगढ़ का, गारंटी मोदी की। चंडीगढ़ के बेटे हरमन प्यारे संजय टंडन कल दिन शनिवार 25 मई की सुबह सेकटर-22 डी, के रिहायशी क्षेत्र में पदयात्रा करेंगे और सभी निवासियों को चंडीगढ़ के अपने बेटे को विजयी बनाने के प्रोत्साहित करेंगे । लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को पूरा करने को आश्वस्त करेंगे ।वह लोगों के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहे हैं। और आगे भी रहेंगे। क्योंकि वह लोकल उम्मीदवार हैं । मंडल प्रधान विजय शर्मा ने अल्फा न्यूज़ इंडिया के माध्यम से सभी सेक्टर वासियों को बड़ी संख्या में अपने प्रिय नेता के साथ पदयात्रा का हिस्सा बनने का सप्रेम विनम्र निवेदन किया है । उक्त कार्यक्रम दिनःशनिवार 25 मई को सवेरे समयः 6.30 प्रातः**स्थानः नज़दीक मकान नंबर 3131 सेक्टर 22 डी से शुरू होगा । *चंडीगढ़ वार्ड 17 के प्रधान विजय शर्मा, अध्यक्ष सुरेश महाजन और महेंद्र तनेजा महामंत्री और टी एस पठानिया ने सांझे तौर पर सभी को हार्दिक आमंत्रित किया है।।