चंडीगढ़ 24 मई आरके विक्रमा शर्मा/ अनिल शारदा — आज राष्ट्रीय भाई दिवस पर पवित्र रिश्ते को नमन करते हुए सभी भाइयों को अल्फा न्यूज़ इंडिया की ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं हैं। भौतिक समाज में आपसी भाई-चारा बना रहे और सब मिलजुल कर एक परिवार बनकर जीवन यापन करें। और देश और मानवता की सेवा करें। यही मानव जीवन का मूल उद्देश्य है जो कभी भी अपनी राह से मत भटकें।। सनातन धर्म भाइयों के स्नेह समर्पण त्याग की अनगिनत कहानियां समेटे हुए हैं। भगवान श्री रामचन्द्र जी, भगवान श्री कृष्ण बलराम व पांचो पांडव और चारों साहिबजादे तो दूसरी और 100 कौरव भाईचारे के साथ जीवनयापन करते थे।