वाड्रा-डीएलएफ मामले में सरकार की नीयत में खोट

Loading

कुरूक्षेत्र : 12 फरवरी ; राकेश शर्मा /अल्फा न्यूज़ इंडिया ;—-कुरुक्षेत्र में   कुरूक्षेत्र में पार्टी का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आज दूसरा दिन है !  मंथन शिविर में होगी सरकार के कामकाज की समीक्षा की जा रही है ! पहले दिन ही  आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने हरियाणा की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी तथा विपक्षी दल कांग्रेसको आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस के दामाद श्री अब भाजपा के फूफा श्री बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हरियाणा की भाजपा सरकार ने डीएलएफ कंपनी तथा राबर्ट वाड्रा की कंपनी के लाइसेंस को रिन्यू करने की तैयारी में है। जिससे हरियाणा में कांग्रेस व भाजपा के बीच चल रहा अघोषित गठबंधन बेनकाब हो गया है। आम आदमी पार्टी ने पहले ही इस बारे में अपनी आशंका जाहिर कर दी है। 
नवीन जयहिंद कल  यहां जाट धर्मशाला में शुरू हुए पार्टी के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वाड्रा-डीएलएफ प्रकरण में जांच करवाने के नाम पर हरियाणा सरकार शुरू से ही नूरा-कुश्ती खेल रही है। इस जांच के नाम पर सरकार ने प्रदेश वासियों को शुरू से ही गुमराह किया है, क्योंकि सरकार की नीयत में खोट था।
सरकार के खिलाफ हल्ला बोल अभियान चलाने का ऐलान करते हुए नवीन जयहिंद ने कहा कि एक तरफ हरियाणा सरकार भ्रष्टाचार विरोधी होने का ढोंग कर रही है तो दूसरी तरफ विधानसभा के स्पीकर पर संवैधानिक पद पर होने के बावजूद भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं और मुख्यमंत्री चुप हैं। नवीन जयहिंद ने कहा कि दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन हरियाणा सरकार के एक साल के कामकाज की समीक्षा करते हुए सरकार की उन सभी घोषणाओं पर चर्चा की जाएगी, जिनके माध्यम से हरियाणा के लोगों को गुमराह किया गया है। नवीन जयहिंद ने कहा कि दो दिवसीय शिविर के दौरान जहां प्रदेश सरकार की कार्यशैली के विरोध में कई प्रस्ताव पारित करने के हुए आगामी रणनीति का ऐलान किया जाएगा, वहीं संगठन की मजबूती के संबंध में भी कई अहम निर्णय लिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

132242

+

Visitors