5 total views , 1 views today
चंडीगढ़ ; 12 फरवरी ; अल्फा न्यूज़ इंडिया;—–चंडीगढ़ में नामवर पत्रकार और साहित्य पिपासु गम्भीर और चिंतनशील पहले देशसेवक और अब पंजाबी ट्रिब्यून के पत्रकार अमर गीरी जी का बीते कल शनिवार को देहावसन हो गया था ! उनका स्थानीय श्मशान घाट में
सिखी रस्मों रिवाजों से अंतिम संस्कार किया गया ! इस मौके पर शहर के नामवर व्यक्ति और मीडिया समाज के अनेकों जर्नलिस्ट पत्रकार श्रीकान्त आचार्य विक्रांत हरजिंदर चौहान और अनेकों बुद्धिजीवियों ने नम आँखों से पत्रकार सखा को अंतिम विदाई दी ! इस क्रम में हिंदी मिलाप के भारतभूषण और विशाल सूरी और दैनिक हॉक से एअर कांडे मोनिका शर्मा आरके विक्रमा शर्मा सहित करणशर्मा नलिन आचार्य आशीष रामपाल साजन शर्मा अशीष रामपाल जसबन्त सिंह राणा मुकेश सेंगर रमेश हांडा संजीव रामपाल और राजेश पठानिया विक्रमजीत सिंह मान अमरनाथ दयोल पंजाबी ट्रिब्यून से हरदेव चौहान ने अमरगिरी के देहावसान पर शोकाकुल परिवार के साथ शोक सम्वेदनाएँ व्यक्त कीं ! पंजाब स्टेट अवार्डी डॉ भोला सिंह [एक्यूप्रेशर एक्सपर्ट] और पंजाब स्टेट अवार्डी डॉ सुभाष भास्कर [उदीयमान लेखक] पंचकूला से कलमकार समाजसेवी और गौसेवक हिन्द संग्राम परिषद के संस्थापक पण्डित रामकृष्ण शर्मा और भाजपा के वरिष्ठ नेता व् पूर्व केंद्रीय राज्यीय उड्ययन मंत्री हरमोहन धवन ने भी शोक संतृप्त फैमिली के साथ दुःख साँझा किया और सदमे को सहन करने की भगवान से शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना भी की ! अमरगिरी जी के परिजनों से दुःख साँझा करने वालों का आना जारी है ! गिरी जी ने पहले पंजाबी अख़बार देशसेवक और आजकल पंजाबी ट्रिब्यून में कार्यरत थे ! गिरी जी अपनी गम्भीरता और मिलनसारिता सहित मार्गदर्शन देने के लिए जाने जाते थे ! अपने में मस्त रहना और सबकी बात गम्भीरता से लेना उनकी आदत में शुमार था !