चंडीगढ़ ; 12 फरवरी ; अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;—–रीडर्स एंड राइटर्स सोसाइटी ऑफ इंडिया और टी.एस सेंट्रल स्टेट लाइब्रेरी ने संयुक्त रूप से लाइब्रेरी हॉल में रविवार के दिन साहित्यिक गोष्ठी का आयोजन किया, जिसमें ट्राईसिटी के सुप्रसिद्ध कवियों ने भाग लिया। इस अवसर पर श्रीमती उषा आर. शर्मा आई .ऐ. एस (रिटा.), श्री देव राज त्यागी,डायरेक्टर गाँधी स्मारक एवं वरिष्ठ जर्नलिस्ट प्रेम विज ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाग लिया।
दिल्ली से पधारी हुई लेखिकाओं- डॉ. तृप्ति शरण (ग्यनेकोलोगिस्ट) एवं डॉ. हर्षला सिंह (जज, नई दिल्ली) के साथ रु-ब-रु का आयोजन भी किया गया। दोनों ने अपनी साहित्यिक यात्रा का उलेख किया और अपनी हाल ही में विमोचित पुस्तकों के अंश पढ़ कर सुनाये। विनोद खन्ना ने डॉ. तृप्ति शरण की पुस्तक की समीक्षा पढ़ी और डॉ. शरण ने डॉ. हर्षला सिंह की पुस्तक के बारे में बताया।
प्रोग्राम की अध्यक्षता डॉ. आई.डी.सिंह ने तथा मंच सचंालन विनोद खन्ना ने किया। सर्वश्री विजय कपूर, डॉ. कैलाश अहलूवालिया, मुस्सविर फिऱोजपुरी, दर्शन वसन जसवीर वीर, रंजन मगोत्रा एवं श्रीमती संतोष गर्ग, डॉ. प्रतिभा, उषा मौर्या ने भी अपनी रचनाएँ सुनाई जब कि श्री संजय बनर्जी ने गिटार के साथ गीत सुना कर समां बाँध दिया।
डॉ. आई.डी.सिंह ने आये हुए मेहमानों का शुक्रिया अदा किया ।