7 total views , 1 views today
लुधियाना :13 फरवरी ; अजय पाहवा : शिवरात्रि के उपलक्ष्य में शिव वैल्फेयर सोसायटी की तरफ से 27 फरवरी को रेलवे स्टेशन के समीप आयोजित होने वाले 9वें विशाल भंडारे मे जगन्नाथ रथयात्रा आयोजन समिति व न्यू यंग फाइव स्टार क्लब के सदस्य भगवान भोले नाथ का जलाभिषेक कर आर्शीवाद लेंगे। उपरोक्त जानकारी जगन्नाथ रथयात्रा कमेटी के वरिष्ठ सदस्य संजीव सूद बांका और न्यू यंग फाइव स्टार क्लब के अध्यक्ष राजेश जैन बौबी ने सोसायटी सरंक्षक लक्ष्मण द्रविड़, अध्यक्ष बिट्टू गुंबर और चेयरमैन अश्वनी त्रेहण की तरफ से दिए भंडारे के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए दी। संजीव सूद बांका ने शिव वैल्फेयर सोसायटी के तरफ से हर वर्ष आयोजित होने वाले भंडारे को एतिहासिक व सामाजिक एकता का प्रतीक बताते हुए कहा कि भंडारा स्थल पर हर वर्ग के लोगो की मौजूदगी से आपसी प्रेम व सदभावना में बढ़ौतरी होती है। राजेश जैन बौबी ने कहा न्यू यंग फाइव स्टार क्लब के सदस्य भंडारे में भक्तों की सेवा कर आर्शीवाद लेंगे।