चंडीगढ़:-19 मई -आरके विक्रमा शर्मा प्रस्तुति:— बहुत सी असाध्याय बीमारियों का उपचार एलोपैथी में ना हो कर शत प्रतिशत आयुर्वेद चिकित्सा में है। यह स्पष्ट कहना है ज्योतिषाचार्य पंडित कृष्ण मेहता का मानना है कि आयुर्वेदिक उपचार संभव था और आगे भी सदैव रहेगा। भौतिक समाज को यह सनातन धर्म का अनूठा उपहार है।
ज्योतिष आचार्य कृष्णमेहता बताते हैं कि अगर कभी किसी को भी नाक में मांस या हड्डी बढने पर चीर-फाड़ नहीं करवानी है। आयुर्वेदिक नुस्खा अपनाएं।।
*25 ग्राम अर्जून छाल25 ग्राम अश्वगंधा10 ग्राम नौसादरइन सबको अलग कुटकर मिला लें फिर नियमित सुबह शाम 2-2 ग्राम ताजा पानी के साथ लें, सब ठीक हो जाएगा।