7 total views , 1 views today
चंडीगढ़ /लुधियाना ; 13 फ़रवरी ; अजय पाहवा :– पंजाब कला भवन में सतिंदर सत्ती द्वारा लिखित “अनजममिया बोट” किताब का विमोचन किया गया I यह किताब कन्या भ्रूण हत्या पर है I इस मौके पर बतौर सम्मानीय अतिथि डॉ. सुरजीत पातर ने शिरकत की I
यूनीस्टार द्वारा प्रकाशित किताब के हिस्से इस अवसर पर कुछ चयनित कविताओं का एक ऑडियो पुस्तक के रूप में पंजाब कला भवन में आज जारी किया गया Iशीर्षक कविता ‘अनजममिया बोट’ जिनमें से एक वीडियो का उत्पादन किया गया है ! एक अजन्मे बच्चे की कहानी है, जो माँ के साथ बात कर रहा है, जो गर्भपात करने जा रही है । उसकी डॉक्टर के साथ बातचीत जारी है, जिससे वह पैदा होने की कामना व्यक्त करती है ताकि वो इस खूबसूरत दुनिया का हिस्सा बन सके। यह वह कविता है, जो सतिंदर सत्ती ने जीएनडीयू में पहले साल में लिखी, उक्त कविता ने अनेकों पुरस्कार जीते ! इस मौके पर यूटूब चैनल का भी प्रक्षेपण किया गया I कला जगत और साहित्य से जुडी कई मुख्य हस्तियों ने इस कार्यकम में शिरकत कीI डॉ. सुरजीत पातर जी ने इस मौके पर कहा कि आज कल के दौर में इस तरह की किताबों की ही जरुरत है! पुस्तक समय और समाज की मांग होती है जो समाज को एक नयी दिशा देती है I