आ अब लौट आ बेटे अरमान कहां चला गया या,,,

Loading

चंडीगढ़ आरके विक्रमा शर्मा +अनिल शारदा– चंडीगढ़ से एक बार फिर बच्चों के गायब हो जाने की दर्दनाक खबरें सामने आ रही हैं‌। इस मर्तबा राम दरबार फेस दो मकान नंबर 2090 के वासी अमीर अहमद ने मनी माजरा पुलिस थाना में रपट दर्ज करवाई है कि उनका 13 साल का बेटा अरमान ना जाने कहां गायब हो गया। शिकायत दर्ज करवाने वाले बाप ने गमगीन होकर बताया कि उनका बेटा अरमान गुरुकुल ग्लोबल स्कूल सेक्टर 13 मनीमाजरा में पढता है। बेटा किसी को बिना बताए किशनगढ़ आईटी पार्क की ओर बाद दोपहर निकला था। अरमान हमेशा स्कूल से घर बस से आता है। अरमान ने लाल रंगकी टी-शर्ट्स व्हाइट पेंट और शूज पहने हुए हैं। रंग गेहूं है कद 5 फुट 1 इंच है उम्र 13 साल है। अरमान का किसी भी सज्जन को मालूम पड़ता है तो तुरंत थाना प्रभारी मनीमाजरा मोबाइल नंबर 9779 580950 और सब इंस्पेक्टर मेहर चंद इस मामले के जांच अधिकारी 96460 19625 वह पुलिस कंट्रोल रूम चंडीगढ़ 0172 2760851 और अल्फा न्यूज़ इंडिया की व्हाट्सएप नंबर 9872 886540 पर तुरंत सूचित करें।

अरमान के अभिभावकों के साथ-साथ पुलिसभी बड़ी बड़ी मुस्तैदी से इस बच्चे की खोज में जुटे हुए हैं। आम नागरिकों को भी इस मामले में पुरजोर गजारिश है कि अपने आसपास धार्मिक स्थलों में सार्वजनिक पार्कों में मार्केट में अपनी निगाहों को पैनी रखें। कोई भी लावारिस बच्चा बूढ़ा या पर्सन दिखाई देता है तो तुरंत पुलिस के संज्ञान में लाएं। हर एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज अदा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160339

+

Visitors