चंडीगढ़- 15 मई –हरीश शर्मा+अश्वनी शर्मा—- भारत के कण कण में भगवान श्री विष्णु जी वास करते हैं सो धरती का कण कण पूजनीय है। उत्तरी भारत में प्रांत उत्तराखंड में 10 मई को केदारनाथ धाम के साथ गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोले थे। इसके बाद 12 मई को बद्रीनाथ धाम के भी कपाट खोल दिए गए। अब निरंतर चारो धामों पर श्रद्धालु लगातार दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की लंबी लंबी कतारें लगी हुईं हैं। ताजा-तरीन हालात यह है कि महज 4 से 5 दिन में 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालु चार धाम यात्रा पर पहुंचे और भव्य दर्शन किए हैं।
उक्त चार धाम यात्रा को श्रद्धालुओं के लिए सुगम, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाए रखने के लिए उत्तराखंड शासन-प्रशासन द्वारा अब और कई बुनियादी कदम उठाए जा रहे हैं। चार धाम में बढ़ती श्रद्धालुओं की अपार भीड़ और इस बीच व्यवस्था की समीक्षा को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की । इस बैठक में चारो धामों के जिला प्रशासनिक अधिकारीयों और पुलिस अधिकारियों की मुस्तैद उपस्थिति रही। सीएम धामी ने सभी को चार धाम यात्रा सुव्यवस्थित बनाए रखने के लिए सख्त निर्देश दिए। चार धामों की यात्रा बाबत अनेकों बुनियादी एतिहात बरतनें की पुरजोर अपील की गई हैं।