पंचकूला 15 मई हरीश शर्मा अश्वनी शर्मा:—–सीबीएसई के बारहवीं कक्षा में पंचकूला ज़िले की तहसील मोरनी स्कूल के छात्रों का शानदार प्रदर्शन रहा। कहते हैं कि होनहार बच्चों का पालने से ही पता चल जाता है। अपनी मेहनत व प्रतिभा से अपने परिवार ही नहीं समूचे गाँव, ज़िले एवं राज्य का नाम भी रोशन करते है। ऐसे ही प्रतिभाशाली राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल मोरनी के छात्र अभिनव शर्मा ने 91.4 फ़ीसदी अंक लेकर अपने परिवार व सूबे का नाम रोशन किया। राजेश शर्मा ने बताया कि अभिनव शर्मा घर के इकलौते चिराग़ हैं, बहुत ही होनहार और प्रतिभाशाली होने के कारण पढ़ाई-लिखाई व स्पोर्ट्स में भी अपनी प्रतिभा का परचम लहराया। अभिनव के पिता मोहन लाल हरियाणा स्टेट ग्रामीण आजीविका मिशन में खंड स्तर के अधिकारी पद पर कार्यरत हैं। जबकि उनकी माता रीता शर्मा गृहणी हैं । इस अवसर पर उनके पिता ने कहा कि हम अपने बेटे की अथक मेहनत की सफलता से खुश हैं, तो वहीं माता रीता शर्मा ने भी कहा अभिनव पढ़ाई में अव्वल होने के साथ-साथ आज्ञाकारी भी है। स्कूल के होमवर्क करने के पश्चात् घर के कामकाज में भी हाथ बंटाता है। घर पर मवेशियों की देखभाल के साथ खेत में भी काम करवाता है। लगन व मेहनती – जहां राजेश शर्मा ने बताया कि अभिनव शर्मा, घर से 10 किलोमीटर दूर प्रतिदिन पैदल चलकर मोरनी के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जाकर पढ़ाई की।
प्रथम स्थान पर चित्रलेखा ने 91.8 प्रतिशत अंक लिए और तीसरे स्थान पर चारू ठाकुर ने 85.8 फ़ीसदी अंक लेने वाले छात्रों को मोरनी जैसे दुर्गम व जटिल क्षेत्र से पैदल पगडंडियों से गुजरकर विद्यालय में पढ़ाई के लिए आना जाना पडता है। शिक्षा अधिकारी ने की प्रशंसा – यह बहुत ही ख़ुशी के क्षण है कि बिना ट्यूशन व कोचिंग के कई छात्रों ने 90 फ़ीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए: शिक्षा अधिकारी यहाँ तक कि ज़िला और खंड स्तर के स्कूल शिक्षा अधिकारी भी होनहार छात्रों की खूब प्रशंसा करते हैं। यह आजकल के संदर्भ में बहुत बड़ी विडंबना है कि 77 वर्ष आज़ाद देश होने के बावजूद भी अध्यापकों व छात्रों को पैदल चलकर अध्ययन के लिए आना पड़ता । रिकॉर्ड बनाया – जहां चंडीगढ़ एवं पंचकूला के शहरी छात्रों द्वारा अव्वल अंक लेकर रिकॉर्ड बनाया जाता रहा, तो इस बार ग्रामीण इलाक़े के छात्रों का भी प्रदर्शन बेहतर अंक लेकर रहा, जिसका परिणाम 90 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर नई प्रतिभा का परचम लहराया। न केवल गाँव, स्कूल व स्कूल शिक्षकों के नाम रोशन किए बल्कि माता पिता के नाम को गौरवान्वित किया। अभिनव के अथक मेहनत से नव पीढ़ी के बच्चों को भी प्रेरणा मिलेगी। जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक ने कहा मोरनी जैसे दुर्गम क्षेत्र से निकलकर विद्यालय तक पहुँचना अपने में एक भयानक चुनौतियों से कम नहीं है। इसके विपरीत सीबीएसई की दसवीं व बारहवीं के छात्रों ने बिना किसी मदद या कोचिंग व ट्यूशन के अभाव में भी अभिनव शर्मा, चित्रलेखा एवं चारू ठाकुर के अव्वल प्रदर्शन ने गौरवान्वित किया। उन्होंने आशा व्यक्त की आगे भी छात्र अपनी मेहनत लगन व प्रतिभा से एक उच्चस्तरीय मुक़ाम हासिल करेंगे।