चंडीगढ़ आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा बीरबल शर्मा:- चंडीगढ़ नगर निगम की पूर्व कांग्रेस आई की मेयर कमलेश बनारसी दास कांग्रेस फ़िरंगी योजना का प्रचार प्रसार करते हुए कांग्रेस की 5 गारंटी कार्ड भरे। इस अवसर पर भारी संख्या में लोगो का हुजूम लगा रहा। कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है तो ग़रीब महिलाओं को 1 लाख सालाना देगी। और हर शिक्षित युवा को पहली नौकरी पक्की नया काम करने स्टार्टअप कि लिये 5000 करोड़ रुपये फण्ड रखा है। हर वर्ग का ध्यान रखा है इस लिये लोग अपना अपना फ़ार्म भर रहे है