वैलेंटाइन डे को हर उम्रदराज युवतियों महिलाओं ने बेबाकी से सेलिब्रेट

Loading

 

  

लुधियाना /चंडीगढ़  : 15 फरवरी ; अजय पाहवा/ अल्फ़ा न्यूज इंडिया  :  वैलेंटाइन डे पर लोधी क्लब लुधियाना मैं महिलाओं द्धारा  एक सेलिब्रेशन पार्टी का आयोजन किया !  जिसमें उम्र को भुला सभी महिलाओं ने इस इवेंट को डांस सिंगिंग मस्ती तंबोला के साथ मनाया।  वहीँ स्टेज का संचालन शिल्पा और रिलीमा अग्ग्रवाल ने किया  ! इस मोके पर  मिसेज वैलेंटाइन का कम्पीटिशन का   शिल्पा और सोनिया ने ताज भी जीत कर सब को और भी रोमांचित किया । 
{दादा दादी जी व् मातपिता सहित  गुरुवर के पावन सान्निध्य में बैठ कर बच्चे संस्कारों का पाठ धर्मज्ञ पण्डित रामकृष्ण शर्मा जी से श्रवण करते हुए}———>
 वैलेंटाइन डे को  हर उम्रदराज युवतियों महिलाओं ने बेबाकी से सेलिब्रेट करते हुए बड़ी अदाओं के साथ अपने खुशनुमा हसीन मिजाजों को प्रस्तुत किया ! 

और आपस में सबने दिल भर कर एन्जॉय किया ! अनेकों प्रकार के हास्य रस भरे हास्य ठिठोलियां करते हुए फिरंगी फेस्टिवल को यादगार बनाया ! सब ने वेलनटाइन सम्बन्धी अपने अपने अंदाज और हुनर सहित अनुभव विविध प्रकार से सबके साथ सांझे किये !  

ये अलग बात रही कि पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर तेजी से बड़ी तादाद में प्रचारित और प्रसारित भारत माता के वीर देशभक्तों शहीदों राजगुरु सुखदेव और भक्तसिंह को फांसी दिए जाने सम्बन्धी जुडी तारीख  के बारे में और देश भक्तों आदि के सम्बन्ध में कोई भी महिला प्रतियोगी  मात्र एक परसेंट भी नॉलेज का इजहार करने में नाकाम रहीं !      

    चंडीगढ़ स्थित सेक्टर 34 थित एग्जीबिशन ग्राउंड नियर फर्नीचर मार्किट लाइट पॉइंट चौक के खुले मैदान में मातृपितृ पूजा दिवस समारोह खूब उत्साह के साथ अनगिनत परिवारों के बच्चों बड़े और यहाँ तक की बुजुर्गों ने भी परम्परागत भारतीय संस्कारों को स्मरण और प्रस्तुत करते हुए नए उदाहरण रचे ! माता पिता की महिमा का गुणगान और उनकी अस्तित्व की पराकाष्ठा का बखान किया गया ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158834

+

Visitors