भवन विद्यालय का छात्र नहीं पहुंचा घर

Loading

पंचकूला 13 मई आरके विक्रमा शर्मा हरीश शर्मा स्थानीय सेक्टर 15 स्थित भवन विद्यालय का हेंडसम स्टुडेंट् स्कूलमें छुट्टी होने के बाद अपने घर खबर लिखे जाने तक नहीं पहुंचा था।। व्हाट्सएप ग्रुप की सदस्य सुनीता शेफाली ने ग्रुप में छात्रकी फोटो शेयर करते हुए लिखा कि स्कूल के बाद स्टूडेंट घर नहीं पहुंचा घर वाले बहुत परेशान हो रहे हैं। स्टूडेंट अपने स्कूल की व्हाइट यूनिफॉर्म में है।

इस बार पर किसी कोभी कोई जानकारी मिलती है तो सुनीता शेफाली के मोबाइल नंबर 96460 2092 3 और अल्फा न्यूज़ इंडिया के सम्पर्क नंबर 9872886540 कालिंग एंड व्हाट्सएप पर सूचित करें। यह इनफॉरमेशन दूरदराज तक तत्काल पहुंचाई जाए। ताकि विद्यार्थी सकुशल अपने घर पहुंच पाए। गायबछात्र की सूचना भवन विद्यालय सेक्टर 15पंचकूला में भी दी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158338

+

Visitors