चंडीगढ़ : 16 फरवरी ; अल्फा न्यूज़ इंडिया ;-चंडीगढ़ प्रशासन ने योग को आमजन तक पहुंचाने के लिए एक सराहनीय पहल करते हुए विभिन्नसेक्टरों में स्थित पचास सरकारी स्कूलों में योग की कक्षाएं लगाने का निर्णय लिया है। इस हेतु 41 योग ट्रेनरों कीभर्ती भी कर ली गई है। इन योग प्रशिक्षकों के लिए एक रि-ओरिएंटेशन कार्यक्रम गत रोज से सेक्टर 23 स्थितराजकीय योग कालेज में आरंभ किया गया है। जो 15 दिन तक चलेगा।
चंडीगढ़ के गृह एवं स्वास्थ्य सचिव अनुराग अग्रवाल तथा स्वास्थ्य निदेशक डॉ. राकेश कश्यप निजी तौर पर इसकार्यक्रम को सफल व प्रचारित करने के लिए विशेष दिलचस्पी ले रहे हैं। नेशनल आयुष मिशन, चंडीगढ़ के नोडलऑफिसर डॉ. राजीव कपिला ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही शहर के स्कूलों में आम लोग योगकर सकेंगे। इसका समय सर्दियों में सुबह छह बजे से साढ़े सात बजे तक जबकि गर्मियों में यह सुबह साढ़े पांच सेसुबह सात बजे तक होगा।
उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम बिल्कुल नि:शुल्क होगा व इसके लिए ज्यादा से ज्यादा आम जनता को इसमेंभाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयुष की वेबसाइट पर भी इसकी जानकारी ली जासकती है।