भाजपा मंडल वार्ड नं 17 की मुहल्ला ड्राइंग रुम बैठक में टीसी पठानिया व हेमा ठाकुर को सौंपी जिम्मेदारी

Loading

चंडीगढ़ 11 मई बीरबल शर्मा अनिल शारदा चंडीगढ़ में लोकसभा का चुनाव की तिथि पहले जून है। चंडीगढ़ की एकमात्र लोकसभा संसदीय सीट पर इस मर्तबा दो ही मुख्य पार्टियों में मुकाबला है ।पिछले चुनाव में तीन मुख्य पार्टियों में मुकाबला था। इस मर्तबा चंडीगढ़ में ही नहीं बल्कि देश में पहला मौका है जहां लोकसभा की सीट आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के लिए छोड़ी है पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पर्टी आमने-सामने है। चंडीगढ़ में आमआदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन की ओर से मनीष तिवारी चुनाव क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के एडवोकेट संजय टंडन से मुकाबला कर रहे हैं। जहां मनीष तिवारी ज्यादा बोलने वाले तेजतर्रार नेता माने जाते हैं। वही संजय टंडन गंभीर प्रवृत्ति के और दूरदर्शी नेता माने जाते हैं। चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे चुनाव प्रचार अपनी गति में तेजी ला रहा। इसी क्रम में सेक्टर 22 और 23 वार्ड नंबर 17 में बीजेपी का प्रचार प्रसार बहुत तेजी से बढ़ रहा है। मंडल अध्यक्ष विजय शर्मा जी दिनरात अपने डोर टू डोर कैंपेन चलाए रखे हुए हैं। इसी क्रम में शनिवार को मोहल्ला ड्राइंग रूम बैठक का आयोजन टी एस पठानिया के निवास सन 3776 सेक्टर 22 डी में संध्या समय आयोजित की गई। जिसमें महिला और पुरुष वर्ग ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। तजिंदर सिंह पठानिया एसबीआई बैंक से रिटायर्ड अधिकारी हैं। भाजपा के समर्पित कर्मठ इमानदार सिपाहसालार है। विजय शर्मा ने पठानिया जी को भाजपा का पटका पहना कर स्वागत किया। और मंडल की ओर से मोहल्ला बूथ की जवाबदेह भरी जिम्मेदारी सौंपी। इस अवसर पर वरिष्ठ कलमकार आरके विक्रमा का भी भाजपा का पटका पहना कर मंडल की ओर स्वागत किया गया।ं

उक्त बैठक में दविंदर सिंह इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट व सुभाष चंद्र आर एस एस के समर्पित सदस्य मिसेज मीनू सोनी संजीव शर्मा मीणा कुमारी,हेमा ठाकुर मिसेज भागवत व राजकुमार डिप्टी डायरेक्टर पंजाब राजकुमार हरियाणा प्रेस और मल्होत्रा जी सहित दर्जनों मोहल्ला वासियों ने बैठक में उत्साहपूर्वक भाग लिया। भाग लेने वाले सभी महिला पुरुष साथी भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन के समर्थन में प्रचार प्रसार में तेजी लाने का संकल्प लिया। हेमा ठाकुर को सोशल मीडिया महिला प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई। यह सभी साथी तजिंदर सिंह पठानिया जी की देखरेख में स्वैच्छिक सहयोग समर्थन पूर्वक कार्य करेंगे। मेज़बान ने सब साथियों के लिए जलपान व्यवस्था की थी। सभी साथियों ने मंडल अध्यक्ष विजय शर्मा का बतौर नागरिक अपनी महती भूमिका निभाने के लिए प्रेरित व उत्साहित करने के लिए हार्दिक धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158755

+

Visitors