पंचकूला-11 मई आरके विक्रमा शर्मा /हरीश शर्मा:– स्थानीय गुरुद्वारा श्री नाडा साहिब में आज जत्थेदार सरदार बलजीत सिंह दादूबाल हरियाणा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष ने गुरुद्वारा श्री नाडा साहिब में धर्म प्रचार सब ऑफिस का उद्घाटन किया। इस अवसर पर गुरुद्वारा नाडा साहब के हेड ग्रंथि अन्य ग्रंथि साहिबान और अनेकों बुद्धिजीवी लोग साथ संगत गुरु के जयकारे लगती हुई हाजिर थी। गुरुद्वारा नाडा साहिब में रवाबी मनजिंदर सिंह ने अल्फा न्यूज इंडिया को बताया सत्कार योग्य अतिथियों को सर पर डालकर सम्मानित किया गया और जत्थेदार दादू बालजी को कृपाण भेंट की गई।।