प्रशासन व निगम के खिलाफ दूषित जलापूर्ति को लेकर बीएएम लगायेगी रोष धरना: नरेंद्र जैतक

32 total views , 1 views today

चंडीगढ़-09 मई– आरके विक्रमा शर्मा/अनिल शारदा/ बीरबल शर्मा:— चंडीगढ़ में लोकसभा चुनावों की रण मेरी खूब बज रही है। पहली जून को मतदान होगा। सभी बड़ी पार्टियां बड़े-बड़े वादे कर रही हैं। लेकिन किसी भी पार्टी या नेता ने अभी तक चंडीगढ़ को पीने के दूषित पानी से निजात दिलाने का कोई वादा या दावा नहीं किया है। चंडीगढ़ के लोगों को पीने का स्वच्छ नीरोग पानी देने में चंडीगढ़ प्रशासन और नगर निगम बुरी तरह से लंबे अरसे से असफल चल रहे हैं।जनता को मजबूरन गंदे दूषित पानी को पीना गले की फांस बन गया है।

सेक्टर 49 डी हाउसिंग बोर्ड फ्लैट्स में गंदा विषैला पानी पीने वाले पीने वाले पानी के नल से आ रहा है। भुगत भोगियों का रोष भरा शिकवा है कि हमारे बच्चे और हम बीमार हो रहे हैं। इसका कारण यही रोगाणु युक्त जहरीला पानी है। सेक्टर 49 के मकान नं 2565 से लेकर 2968 तक के घरों में गंदा पानी की सप्लाई अबाध रूप से जारी है। उक्त जहरीला पानी पीने से सब की तबीयत खराब हो रही है। फ्लैट नंबर 2965/1 विनय शर्मा, अमित कुमार, नंबर 2966 फर्स्ट फ्लोर, नंबर 2968 फर्स्ट फ्लोर, शिव कुमार, नंबर 2965 सेकंड फ्लोर आशा रानी आदि के घरों में ऐसा ही दूषित पानी आ रहा है। काफी टाइम से कुछ घरों के बच्चे बीमार पड़े हैं। 5 दिन से ना स्कूल जा पा रहे हैं उनको लूज मोशन और वोमिटिंग वगैरह हो रही है। अल्फा न्यूज़ इंडिया की चंडीगढ़ प्रशासन से पुरजोर मांग है कि इसका समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। और इस दूषित पानी को पीने के चलते बीमार पड़े बच्चों को बुजुर्गों को चिकित्सा सुविधा निशुल्क उपलब्ध करवाई जाए। और मोहल्ला वासियों को प्रशासन या निगम निशुल्क पानी के टैंकर भेज कर स्वच्छ नीरोग पानी की सप्लाई सुनिश्चित करें। अल्फा न्यूज़ इंडिया के माध्यम से भारतीय एकता मंच के कन्वीनर व संस्थापक नरेंद्र जातक और महासचिव पुनीत महाजन व मंच के पदाधिकारी सदस्यों आदि ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि इस समस्या का अगर शीघ्र ही हल नहीं किया गया। तो भारतीय एकता मंच चंडीगढ़ प्रशासन और नगर निगम के खिलाफ अपना विशाल रोष धरना लगाकर कुंभकर्णी नींद सो रहे नगर निगम सहित प्रशासन को जगाएगी।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

240703

+

Visitors