चंडीगढ —आरके विक्रमा शर्मा/करण शर्मा —- भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की अध्यक्षा हीरा नेगी स्थानीय सेक्टर 25 में ज्योति हंस बीजेपी नेता के घर पर 10 तारीख को जो प्रोग्राम राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा चंडीगढ़ आगमन पर पूर्ण तैयारी के साथ ज्योति हंस की महिला टीमें जोर-शोर से तैयारी पर लग चुकी हैं। सेक्टर 25 से महिलाओं की बड़ी संख्या इस प्रोग्राम में शामिल हुई ! मीना राणा अनुपम सैनी गीता शक्तिमान डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन समिति महिला विंग की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया अटवाल, पूजा सूद व अन्य महिलाओं ने भाग लिया व जोर जोर से तैयारी की बात कही।।