हिमाचल के बाद हरियाणवी महिलाओं को 8500/ प्रतिमाह का चंद्रमोहन बिश्नोई ने दिया झांसा

Loading

पंचकूला 8 मई हरीश शर्मा/अश्वनी शर्मा:—अंबाला लोकसभा से कांग्रेस पार्टी (इंडिया गठबंधन) के प्रत्याशी भाई वरुण चौधरी ( मुलाना) जी के हल्का पचकुला में कार्यक्रमों में गांधी कालौनी माता मनसा देवी,सकेतडी,खतोली, रतेवाली,पचकुला सेक्टर -12 A, बरवाला,सिवाच फार्म , रामगढ़, बीर घगर,खरग मगौली,आशियाना सेक्टर 20 पचकुला , पचकुला बार कौंसिल में बोलते हुए कहा भाजपा गरीबी खत्म करने का दावा तो कर रही पर हालात पहले से ज्यादा खराब है। भाजपा अपने संकल्प पत्र में गरीब की सेवा की बात तो करती है। पर गरीबी खत्म करने के मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में गरीबी खत्म करने की 10 गारंटियां दी है। जब तक गरीबों का उत्थान नहीं होगा देश तरक्की नहीं करेगा।

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन आज विशाल जनसमूह में बोलते हुए कहा कांग्रेस की सरकार आने पर

महालक्ष्मी योजना के तहत हर गरीब घर की एक महिला के खाते में सीधे 8,500 रुपये हर महीने डाले जाएंगे। मजदूरी दोगुनी करते हुए मनरेगा सहित दैनिक न्यूनतम मजदूरी को बढ़ाकर 400 रुपये किया जाएगा, सभी के लिए 25 लाख तक की मुफ्त स्वास्थ्य सेवा, जिसमें जांच, दवाइयां, सर्जरी और निजी अस्पताल भी शामिल हैं। मजदूरों की रक्षा के लिए कदम उठाए जाएंगे जिसके तहत असंगठित और मजदूरों के लिए पेंशन, दुर्घटना और जीवन बीमा सहित व्यापक सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुफ्त शिक्षा का विस्तार करते हुए मिड डे मील के साथ मुफ्त सार्वजनिक स्कूली शिक्षा को कक्षा 12 तक बढ़ाया जाएगा। युवाओं के लिए रोजगार निर्माण किए जाएंगे जिसके तहत 30 लाख केंद्र सरकार की नौकरियां दी ा
भाई चन्द्रमोहन ने कहा कि
कांग्रेस ने किसानों की सुरक्षित आजीविका के लिए भी बात कही है जिसके तहत किसानों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी और कृषि ऋण माफी के लिए एक स्थायी आयोग का गठन किया जाएगा। शहरों में काम मिलने की गारंटी दी गई है जिसके तहत शहरी रोजगार गारंटी देते हुए शहरी गरीबों को काम प्रदान किया जाएगा। राष्ट्रव्यापी सामाजिक-आर्थिक जातिगत गिनती यह सुनिश्चित करेगी कि कल्याणकारी योजनाएं उन लोगों तक पहुंचे जिन्हें इसकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत है। वंचित समुदायों का सशक्तिकरण की दिशा में कदम उठाया जाएगा जिसके तहत महिलाओं, दलितों, आदिवासियों को घर और व्यवसाय निर्माण के लिए बड़े लोन प्रदान किया जाएगा।
आज के सभी कार्यक्रमों में हज़ारों की संख्या में लोग पहुँच रहै है हज़ारों की संख्या में ट्रेक्टर मोटरसाइकिल जलुस के साथ साथ चल रहै थे। साथ में पंचकुला और बार एसोसिएशन के साथ बार कोसलं में जनसभा हुई जिसमें सभी एडवोकेट ने पुरे जोश के साथ समर्थन देने का आश्वासन दिया


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159067

+

Visitors