पंचकूला /चंडीगढ़ ; 18 फरवरी ; आरके शर्मा /करणशर्मा /एनके धीमान ;——-सिरसा डेरा मुखी बाबा गुरमीत राम रहीम पर दो संगीन आरोपों को लेकर दो केस पंचकूला जिला की सीबीआई कोर्ट में दो केस चल रहे हैं ! एक केस तो साध्वी के साथ यौनशोषण वाला आरोप केस अहम है ! जिसकी आज भी दोनों पक्षों की खूब बहस हुई वकीलों में खूब नोंकझोंक भी हुई ! साध्वी यौनशोषण केस की अगली 20 फरवरी को होगी ! बहस का विषय साध्वी द्वारा दिए गए केस सम्बन्धी बयानों जिरह रही ! काबिले जिक्र है कि साध्वी द्वारा हत्या सम्बन्धी बयान के आधार पर केस चल रहा है ! ये एक गुमनाम पत्र के आधार पर केस है क्योंकि हाईकोर्ट ने आदेश दिए थे कि पत्र [गुमनाम] का संज्ञान लें और गम्भीरता से लिया जाये ! ये आदेश 2002 में हाईकोर्ट ने दिए थे ! और सीबीआई ने जाँच में तथ्य सही पाए और केस आगे बढा ! 31–07–2007 को जाँच करके आरोप पत्र दाखिल किया गया था ! उक्त केस में साध्वी आरोप के सुनवाई के लिए अब कोर्ट ने अगली तारिख 20 फरवरी तय की है ! बाबा गुरमीत राम रहीम को जमानत