जाट आंदोलन ; गोली खाये परिजनों को मुआबजा रूपये लाख लाख

Loading

जाट आंदोलन ; गोली खाये  परिजनों को मुआबजा रूपये लाख लाख      

चंडीगढ़ ; 18 फरवरी ; आरके विक्रमा शर्मा /एनके धीमान /करणशर्मा ;—-हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा को जाट आंदोलन की आग में झुलसाने वाले आंदोलन सम्बन्धी बहुत अहम निर्णय लिया ! उक्त आंदोलन में जो जो भी गोली लगने से जख्मी हुए थे उन परिवारों को एक एक लाख रूपये मुआबजा दिया गया ! ये धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष से उपलब्ध करवाई जाएगी ! मुख्यमंत्री खट्टर के आदेशों  के मुताबिक  
अन्य घायलों  50,000 रूपये और 25, 000 रूपये दिए जायेंगे ! जिनको फ्रैक्चर हुआ था  उनको 50 हजार रूपये और हल्की चोटें लगने वालों ओ 25 हजार रूपये  दिए जायेंगे ! मुख्यमंत्री खट्टर की ओर से अभी  कमिश्नरों को भी तुरन्त प्रभाव से ये आदेश अमल में लाने को कहा गया है ! जाट आंदोलन में नारी समाज का क्या हश्र हुआ था समूची दुनिया हतप्रभ हो गई थी ! बाकि राष्ट्रीय और प्रांतीय सम्पति सहित  निजी सम्पति का कितना भारी नुकसान हुआ जगजाहिर है ! ये जाट आंदोलन कितने मुख्यमंत्रियों की सीटें भविष्य में खायेगा, वक़्त ही बताएगा ! ये मरहम क्या गुल राजनीती में खिलायेगा ये भी वक़्त भी बताएगा !  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

132152

+

Visitors