खाटू श्याम के दरबार में गले लगे परस्पर विरोधी सियासतदां बिट्ट-वाडिंग

Loading

चंडीगढ़ /लुधियाना आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा:— राजनीति में कहां कैसे कब क्या हो जाए कहना तो दूर सोचना भी नामुमकिन है। लुधियाना में एक जागरण में भजन गायक कन्हैया मित्तल भगवान खाटू श्याम जी के भजन गा रहे थे गुणगान कर रहे थे श्रद्धालु भाव विभोर होकर नृत्य कर रहे थे। समाज के हर धर्म संप्रदाय मत पंथ के लोग खाटू श्याम जी के जागरण में नतमस्तक थे।

उक्त जागरण में भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू और कांग्रेसी आई के लोस प्रत्याशी के अमरिंदर सिंह राजा वडिंग दोनों नतमस्तक हुए और बाबा खाटू श्याम जी के दरबार में दोनों पुराने साथी एक दूसरे के गले लगे और पीठ भी थपथपाई। बताते चलें कि रवनीत सिंह बिट्टू ने कांग्रेस शाही को अलविदा कहकर भाजपा का दमन थाम लिया है। नकारात्मक सोच वाले दोनों के एक दूसरे को पहले कह गए कटु शब्दों को दोहरा रहे हैं आज दोनों राजनीति के मैदान में फिर आमने-सामने हैं। सकारात्मक सोच वाले इस प्यार की झप्पी को गले लगाने को बहुत ही संस्कार निष्ठ करार दे रहे हैं। सच पूछो तो राजनीति अपनी जगह है दोस्ती दिलों में अपनी जगह है जो दोस्ती का सम्मान नहीं कर सका वह कभी-भी और कोई जवाब देही और जिम्मेदार नहीं निभा सकता है। पंजाब में लोक-सभा की यह हाट सीट बहुत ही दिलचस्प मुकाबला लिए हुए है। दोनों पुराने सियासी दिग्गजों में आमने-सामने की कांटे की टक्कर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158813

+

Visitors