मधुमेह चिकित्सा पद्धति होम्योपैथी, एलोपैथी पर भारी है आयुर्वेदिक उपचार:– वैद्य कौशल

Loading

चंडीगढ़ :- 03 मई:-आरके विक्रमा शर्मा+बीरबल शर्मा:—क्या आप इन्सुलिन और दवाइयों से मुक्ति चाहते हैं.?**यदि हां तो अपनाइये हमारी नेचर-2-वेलनेस की परम्परागत एवं प्राकृतिक उत्पाद…**”नो-डायबिटीज” कैप्सूल्स**सुगर या डायबिटीज की बीमारी के कारण एवं निवारण..**डायबिटीज (Diabetes) में शरीर में इंसुलिन नामक हार्मोन का उत्पादन कम होता है या फिर उसके प्रभाव को पूर्णतः नहीं किया जा सकता है, जिससे शरीर में खून में ग्लूकोज का स्तर बढ़ जाता है।**इसके प्रमुख कारण हैं…**(1). अधिक वजन या मोटापा**(2). अनियमित और अस्वस्थ आहार**(3). शारीरिक नौकरी (अधिक फिज़िकल लेबर) के काम और कम शारीरिक गतिविधियां (नगण्य फिज़िकल लेबर)**(4). बढ़ा हुआ रक्तचाप या ब्लड प्रेशर**(5). आयु और जीनेटिक प्रभाव**6. शराब का अधिक सेवन और अनियमित धूम्रपान**7. स्ट्रेस और तनाव**डायबिटीज से मुक्ति पाने और निवारण के लिए निम्नलिखित कदम अधिक मददगार हो सकते हैं:**1. स्वस्थ आहार :*कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाले भोजन का सेवन करें, जैसे कि सब्जियां, फल, पूरे अनाज, दालें और प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ।*2. नियमित व्यायाम :*नियमित शारीरिक गतिविधि करें जैसे कि योग, व्यायाम, ध्यान आदि।*3. वजन नियंत्रण :*अगर आपका वजन अधिक है, तो उसे कम करने के लिए कोशिश करें।*4. दवा और इंसुलिन :*यदि आवश्यकता हो तो डॉक्टर के सलाहानुसार दवा या इंसुलिन का सही मात्रा में सेवन करें, किंतु इससे भी धीरे धीरे मुक्ति मिल सकती है।*5. नियमित चेकअप :*अपने डॉक्टर के साथ नियमित चेकअप और समय-समय पर रक्त शुगर टेस्ट करवाएं।*6. स्ट्रेस प्रबंधन या मैनेजमेंट :*स्ट्रेस को कम करने के लिए मेडिटेशन और ध्यान का अभ्यास करें।*ध्यान रखें कि डायबिटीज के उपचार के लिए अपने डॉक्टर की सलाह का पालन करें और नियमित रूप से अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।**साथ में हमारा 4 महीनें का एक मुश्त कोर्स भी करें तो आपकी डॉयबिटीज की परेशानी खत्म हो सकती है।**एक महीने का ₹409/-, कोरियर खर्च अलग से**4 महीने का पूरा कोर्स सिर्फ ₹1636/- लेकिन आपको मिलेगा सिर्फ ₹1600/- में**साथ में कोरियर चार्ज फ्री।**मंगवाने के लिये सिम्पल मेसेज (SMS) से अपना नाम, पता, पिन कोड, मोबाइल नम्बर एवं नो डायबिटीज भेजें,**~व्हाट्सएप से बिल्कुल नहीं~**ये प्रीपेड सेवा हैll वैद्य किशोर कौशल के मोबाइल नंबर प्राप्त करने हेतु हमारे मुख्यालय मोबाइल नंबर 9872886540 व्हाट्सएप पर निसंकोच भाव से सम्पर्क करें।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159975

+

Visitors