चण्डीगढ ;आरके विक्रमा शर्मा /एनके धीमान/करणशर्मा /अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;—– इन्सान के मन में यह भाव होता है कि सभी कार्यपरमात्मा की इच्छा के अनुसार होते हैं और यह दृढ़ निश्चय भी होता है किदुनियां में परमात्मा से बड़ा सहारा कोई भी नहीं है उस इन्सान के कार्य में कभीरूकावट नहीं आती ये उद्गार आज यहां सैक्टर 30-ऐ में स्थित सन्त निरंकारीसत्संग भवन में हुए विशाल सन्त समागम में हज़ारों की संख्या में उपस्थितश्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए देहली से आए सन्त निरंकारी मण्डल केसचिव श्री सी एल गुलाटी ने व्यक्त किए।
श्री गुलाटी ने आगे कहा कि हर कार्य में परमात्मा का सहारालेना केवल उन लोगों के लिए सम्भव होता है जो सत्गुरू की शरण में आकरपरमात्मा को अच्छी तरह से समझ लेते हैं और हर समय उनके मन में इसकण-कण में विराजमान परमात्मा का एहसास होता है इसकी महानता औरसत्गुरू के प्रति मन में श्रद्धा होती है ।
इस अवसर पर श्री गुलाटी ने सत्गुरू माता सविन्द्र हरदेव जीमहाराज द्वारा दिए गए आदेशों को सूचित करते हुए बताया कि हर साल कीतरह इस साल भी निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जन्म दिन केअवसर पर दिनांक 23 फरवरी को सारे निरंकारी जगत में मनाए जाने वालेगुरू पूजा दिवस पर सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाऊंडेशन द्वारा देश भर मेंस्वच्छता एवं वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है ।
श्री गुलाटी ने आगे बताया कि इस दिन रेलवे मंत्रालय से विचारविमर्श के उपरान्त देशभर में 263 रेलवे स्टशनों की सफाई बारे निर्णय लियागया है । इसके अतिरिक्त संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन के स्वयंसेवक,सेवादल के सदस्य तथा साध संगत द्वारा सैकड़ों सार्वजनिक पार्कों की सफाईकी जाएगी और उनमें हज़ारों वृक्ष लगाए जायेगें। सभी स्थानों पर साफ-सफाईतथा वृक्षारोपण का यह कार्य प्रातः 8.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक होगा।इस अभियान में मिशन के लाखों श्रद्धालु भक्त भाग लेंगे।
यहां के संयोजक श्री मोहिन्द्र सिंह ने बताया कि इस दिनचण्डीगढ़ में भी पी0जी0आई0 हस्पताल, चण्डीगढ़ का रेलवे स्टेशन, सरकारीस्कूल व पार्को में सफाई अभियान चलाया जा रहा है । चण्डीगढ़ के सभीसेवादल सदस्य व सारी साधसंगत हजारों की संख्या में अपने अपने ऐरिए मेंउपरोक्त स्थानों पर पहुंच कर सफाई अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लें !!!