मोहाली आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा:– पंजाब के आईपीएस दंपति की चार वर्षीय बेटी की दर्दनाक मौत से परिवार सदमे में है। मिली पुष्ट जानकारी मताबिक बच्ची की पहचान 4 वर्ष की नायरा के रूप में हुई है। नायरा की मां रवजोत कौर ग्रेवाल आईपीएस अधिकारी फतेहगढ़ साहिब में एसएसपी और पिता नवनीत बैंस आईपीएस जगराओं में एसएसपी हैं।। आज सवेरे नायरा के गले में खाना फंस जाने से उसे सांस लेने में भारी तकलीफ हुई। आनन फानन में निजी अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। शाम ढलने से पहले ही बच्ची का स्थानीय फेस सात औद्योगिक क्षेत्र के शमशानघाट में अंतिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर पंजाब के डीजीपी गौरव यादव आईपीएस और अनेकों आईपीएस व आईएएस अधिकारी, अनेकों राजनीतिज्ञ, बुद्धिजीवी लोगों की भी भारी मौजूदगी रही।। इस दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।