होम मीनिसटर का हेलीकॉप्टर डगमगाया संभला और चला गया

Loading

चण्डीगढ़: 29-4-24– अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क —- भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करने बिहार के बेगूसराय गये थे। लेकिन वापसी पर शाह जी का हेलीकॉप्टर उड़ान भरने के साथ ही थोड़ी देर के लिए अनियंत्रित हुआ। पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए वक्त रहते हेलीकॉप्टर को सम्भाल लिया। और सभी के साथ ही अमित शाह भी बाल-बाल बचे।

पायलट ने जैसे ही उक्त हेलीकॉप्टर को टेकऑफ करवाया । तभी वह हवा में पूरी तरह से ऊपर उठने की बजाय दाहिनी दिशा की ओर लहरा गया। गनीमत रही कि हेलीकॉप्टर जमीन छूने से पहले ही पायलट ने सजगता से कंट्रोल कर ही लिया। एच एम अमित शाह का हेलीकॉप्टर कुछ ही सेकंड के लिए जमीन के काफी नजदीक घूमने के बाद ऊपर उठकर उड़ान भरने में सफल हुआ। तब तक प्रत्यक्षदर्शी लोगों की सांसें अटकी रहीं। हेलीकॉप्टर के मंजिल की सम्मत उड़ने पर वहां जमा लोगों ने सुकून का दम भरा। सभी ने भगवान का कोटि-कोटि धन्यवाद किया।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160185

+

Visitors