पठानकोट : 19 फरवरी : कंवल रंधावा /अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;——–भारतीय रिजर्व बैंक चण्डीगढ़ की तरफ से आज पठानकोट के गांव छतवाल में वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय रिजर्व बैंक रीजनल डायरेक्टर निर्मल चंद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जबकि आर बी आई की जनरल मैनेजर रचना दीक्षित विशेष आतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। इनके अलावा जिला अधिकारी आरबीआई वीर सिंह मंदलाल, एल डी ओ श्री एन ए कुरैशी, नाबार्ड के डीडीएम संजीव शर्मा, चीफ एलडीएम पंजाब नेशनल बैंक राजेश गुप्ता, डिप्टी सर्कल हैड एस के बहल, मेनेजर एसबीआई पठानकोट अजय मन्हास, एफएलसी पीएनबी रामेश शर्मा, ब्लाक समिति सदस्य सतविंदर सिंह, सरपंच दिलावर सिंह आदि विशेष तौर पर मंच पर उपस्थित हुए और एकत्रित लोगों को आरबीआई के अधीन सरकारी बैंकों द्वारा चलाई जन सुविधाओं की विभिन्न स्कीमों प्रति जागरूक कराया। इस मौके लोगों को जनधन योजना, होम लोन, कृषि श्रण, शिक्षा लोन, सवै-रोजगार के लिए व छोटे कारोबारों को प्रोत्साहित करने के लिए कोई प्रकार की आर्थिक स्कीमों बारे बताया तथा कई प्रकार की सेविंग स्कीमों के लिए लोगों को प्रेरित किया। इस मौके पर आधार कार्ड बनाने व शोध करने के लिए विशेष शिविर भी लगाया गया। लोगों ने वनों में से कुदरती फलों द्वारा तैयार की वस्तुओं आमला आदि के आचार, मुरब्बा, आमला कैंडी, कच्चे आमों से तैयार आम चूर्ण आदि घरेलू उपयोग के लगाए शिविर की तरफ अधिक रूचि दिखाई। समारोह के दौरान गांव के सरपंच दिलावर सिंह व समिति सदस्य सतविंदर सिंह ने मुखातिथियों को स्मृति चिह्न भेंट करके सम्मानित किया।