लोकसभा का चुनाव आपके उज्जवल भविष्य का निर्णय है: नरेंद्र जैतक

Loading

चंडीगढ़/ मोहाली:- बीरबल शर्मा अनिल शारदा मिट्ठू:–भारत के लोकसभा का चुनाव भारतीयों के भविष्य का चुनाव है। हर मतदाता को मतदान करना होगा। अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए। सही मत आने वाले कल को सफल सुरक्षित शांतिपूर्ण और प्रगतिशील, शिक्षित, स्वस्थ रखने का सही निर्णय होगा। यह विचार भारतीय एकता मंच की गवर्निंग बॉडी की मीटिंग में लेते हुए संस्थापक व कन्वीनर नरेंद् जैतक ने व्यक्त किये हैं। उन्होंने आगे कहा कि पढ़े लिखे होने के बावजूद भी मतदाता छोटे-छोटे प्रलोभन के चलते निजी स्वार्थों के चलते गलत व्यक्ति को चुनकर लोकसभा में भेजने की गलती करते रहते हैं। इस मर्तबा भारतीय एकता मंच के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता व सदस्य आदि अपने अपने क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक करते हुए सही मतदान करने की जानकारी देकर सजग और जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करेंगे। उक्त मीटिंग में मुख्य रूप से जरनल सेक्रेटरी पुनीत महाजन के अलावा अलका सूद, हेल्थ एडवाइजर डॉ नीरू शर्मा, प्रधान सुनीता ठाकुर व उप प्रधान ममता बंसल और मीडिया एडवाइजर नीरज शर्मा, कोषाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़, एन के झींगन ने भाग लिया और विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श करते हुए सहमति की सभी ने मोहर लगाई। समय-समय पर भारतीय एकता मंच गरीब विद्यार्थियों की स्टेशनरी देखकर और गरीब मजदूरों को सर्दियों में पहनने के लिए जूते देकर आदि कई प्रकार की सामाजिक सेवाएं प्रदान कर चुका है। उक्त सामाजिक कार्यों के करने के लिए भारतीय एकता मंच के सदस्य और समाज के दानी सज्जन दान सेवा में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

133744

+

Visitors