मजदूर दिवस-बराबर काम बराबर वेतन के लिए अडिग संघर्षरत होने की लेंगे शपथ
चण्डीगढ़ 27 अप्रैल-(बीरबल शर्मा अनिल शारदा):— स्थानीय यूटी और एम सी कर्मचारी अन्तराष्ट्रीय मई दिवस यानी पहली मई को संघर्ष दिवस के तौर पर मनायेंगे व समारोह में सभी डेलीवेज, वर्कचार्ज, कान्ट्रेक्ट व आउटसोर्स कर्मचारियों को पक्का करने तथा पक्का होने तक उन्हें पीजीआई के पैट्रन पर समान काम समान वेतन लागू करने, बिजली, पानी स्वास्थ्य, शिक्षा, ट्रांसपोर्ट, बागवानी, सड़क आदि सरकारी व अर्द्ध-सरकारी विभागों का निजीकरण रोकने, पी एफ आर डी एक्ट रद्द कर पुरानी पेंशन बहाल करने, चण्डीगढ़ प्रशासन व नगर निगम में सीधे तौर पर संशोधित पोस्टों के आधार पर अविलंब प्रमोशन कोटे की पोस्टें भरकर लम्बे समय से इन्तजार कर रहे कर्मियों को प्रमोट करने को लेकर हो रही ज्यादती रोकने, सन् 2022 में बिजली कर्मचारियों पर दर्ज मुकद्दमें रद्द करने तथा भरतीय बाल कल्याण परिषद् (आई सी सी डब्लयू) के अधीन चल रहे क्रैचों व क्रैचों में काम कर रही बाल सेविकाओं व सहायिकाओं को आई सी डी एस के अधीन आंगनवाडियों में मर्ज करने का फैसला रद्द करने तथा कर्मचारियों को पहले से मिल रहा वेतन बरकरार रखने के लिए तथा अन्य मांगों की प्राप्ति के लिए संघर्ष का प्रण लिया जायेगा। इस बात का ऐलान आज यहाँ सैक्टर 18 में फैड़रेशन की उच्चस्तरीय कमेटी की मीटिंग के बाद किया गया। इससे पहले कल दिनांक 24 अप्रैल को फैड़रेशन के उच्च स्ततरीय प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासक के सलाहकार को मिलकर क्रैच कर्मियों का घटाया वेतन बहाल करने, कजौली वाटर वर्क्स के कर्मियों को चण्डीगढ़ व एम सी का वर्कर्स होते हुए उन्हें 1994 से लागू डी सी रेट बहाल करने व बिजली कर्मचारियों की रोकी गई प्रमोशन शीघ्र करने बारे ज्ञापन दिया। फैड़रेशन की आज हुई मीटिंग में पीजीआई के कान्ट्रैक्ट (आउटसोर्स) कर्मियों को बराबर काम बराबर वेतन देने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा 46 करोड़ ग्रान्ट देने को सरकार का सकारात्मक फैसला बताते हुए कहा कि चण्डीगढ़ में 1990 से डेलीवेज व कान्ट्रेक्स वर्कर्स पर बराबर काम बराबर वेतन लागू है। तथा 2011–12 के बाद प्रशासन द्वारा पक्के प्रकृति के काम पर रखे करीब 18-19 हजार आउटसोर्स कर्मियों पर यह फैसला लागू नहीं किया जा रहा है। कार्यकारिणी ने चण्डीगढ़ प्रशासन से मांग की कि शीघ्र ही इस फैसले को आउटसोर्स वर्कर्स पर लागू किया जाये। फैड़रेशन ने लोक सभा चुनाव लड़ रहे सभी पाटियों के उम्मीदवारों को भी इस बारे अपना स्पष्ट पक्ष पेश करने को कहा।