चंडीगढ 26 अप्रैल आरके विक्रमा शर्मा करण शर्मा:– ट्राई सिटी में गर्मियों की ऋतु की पहली बरसात आंधी-तूफान शुरू हो रहा है। हालांकि आसमानी बिजली का चमकना बादलों की गड़गड़ाहट रात तकरीबन साढ़े सात बजे शुरू हुई। लेकिन बादलों की गड़गड़ाहट वातावरण में भर भर रही है। आसमां में कुदरती बिजली की चमक-दमक भी भयभीत करने से परहेज़ नहीं बरत रही है। लोगों ने बिजली चमकना, बादलों की भयभीत करने वाले तेवरों को देखते हुए घरों में दुबके हुए कुदरती कहर से सुरक्षा के लिए भगवान जी से हाथ जोड़कर विनती कर रहे हैं। पंजाब में नजर आ रहे हैं।कुछ दिन पहले ही मौसम की भयावहता स्थिति को लेकर अलर्ट जारी किया है। बदलते मौसम के तेवरों को भांपते हुए लोग वणज व्यापार को लेकर चिंता में धंसते दिखे। रोहिणी, दिल्ली से हमारी सूचना कर्मी ने बताया कि यहां बर्षा ने अच्छी तरह बरस कर मौसम में ताजगी व ठंडक में इजाफा किया।
बिल्कुल सही लिखा है जी।।