पंडित रामकृष्ण शर्मा ने वार्षिक भंडारा कोष में दी अनुदान राशि

Loading

पंचकूला 25 अप्रैल 2024 बीरबल शर्मा अश्विनी शर्मा :— हरियाणा प्रांत के जिला पंचकूला के सेक्टर 14 की में मार्केट के खुले मैदान में आगामी 6 मई को बाबा बालक नाथ जी का वार्षिक महोत्सव और भंडारा आयोजित किया जाएगा। मुख्य आयोजक सिद्ध पौणाहरी सर्व सांझा लंगर सेवा मिशन टई सिटी और हिम एकता वेलफेयर महासंघ रजिस्टर्ड ट्राई सिटी सहित सिद्ध सर्व सांझा लंगर सेवा मिशन दल ट्राइसिटी इस वार्षिक महोत्सव में बाबा बालक नाथ जी का भेंटें गाकर गुणगान करते हैं। और हिमाचली संस्कृति सभ्यता खान पान रहन-सहन बोलचाल और धार्मिक धरोहर का बखूबी परंपरागत चलन को युवा पीढ़ी के माध्यम से चिरयौवन बनाए रखना है। आयोजकों ने इस मार्फत बताया कि बाबा बालक नाथ जी हिमाचल के इष्टदेव माने जाते हैं लेकिन बाबा जी की पूजा भक्ति श्रद्धा आस्था पूर्वक आराधना देश में ही नहीं वल्कि विदेशों में भी की जाती है। इसीलिए बाबा बालक नाथ जी महाराज के उक्त बार्षिक भक्तिमय आयोजन पहाड़ी भोज के साथ सम्पन्न होता है। यह आयोजन ट्राई सिटी में बड़े स्तर पर आयोजित किया जाताहै। इसमें बाबा बालक नाथ के हजारों श्रद्धालु भक्ता आस्थावान हिस्सा लेते हैं ।और दूर दराज के क्षेत्र से सपरिवार मित्रगणों के साथ बाबा बालक नाथ जी के श्रद्धावान आते हैं। महोत्सव में पहाड़ी परंपरागत भेंटें गाकर गुणगान करते हुए श्रद्धालु झूमते नाचते, गाते हुए बाबा बालक नाथ जी के जयकारे लगाते हैं। बाबा बालक नाथ जी का अटूट भंडारा भी पहाड़ी भोज के रूप में वितरित किया जाता है। मजेदार वास्तविकता यह है कि यह प्रसादी भोज पकाने और बनाने वाले भी पहाड़ी मंझे हुए रसोइये होते हैं। इस बार भी बाबा बालक नाथ जी महाराज का गुणगान हिमाचली लोकगीत गाने वाले कलाकार ही करेंगे।

पंडित राम कृष्ण शर्मा ने इस महोत्सव और भंडारे के लिए पहली पर्ची ₹11000 अनुदान राशि की आयोजकों को भेंट की है। पंडित राम कृष्ण शर्मा जी हर साल महोत्सव में दिल खोलकर दान राशि भेंट करते हैं। और भी दानी सज्जन बढ़ चढ़कर महोत्सव और भंडारे के लिए दानयात्रा को जारी रखे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

133569

+

Visitors