वर्ल्ड अर्थ डे पर कार्यशाला व सेमिनार आयोजित कर दिये जा रहे संरक्षण का संदेश

Loading

चंडीगढ़: 24 अप्रैल:- बीरबल शर्मा/अनिल शारदा मिट्ठू:– आधुनिक परिवेश में मानवीय संवेदना शून्य हो रही हैं। पर्यावरण संरक्षण कागजों में ही सिमटकर रह गया है। वास्तविकता का परित्याग करना ही भौतिक जीवन के लिए काल रुपी ग्रास बन गया है। इन्हीं गायक परिस्थितियों से निपटने में क्या करें को लेकर आज सभी ओर हुंकार भरी जा रही है।। स्थानीय सेक्टर 49 बी स्थित रयान इंटरनेशनल स्कूल में एनएसएस स्वयंसेवकों ने आज बड़े उत्साह और उमंग के साथ *विश्व पृथ्वी दिवस* आयोजित किया।

उक्त कार्यक्रम धरती ग्रह के संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने और प्रोत्साहित करने की मंशा से और विद्यार्थियों को पर्यावरण की रक्षा के लिए अनुकरणीय कदम उठाने के लिए आयोजित किया गया। ।इस संवेदनशील मौके पर नाना प्रकार के पर्यावरण-अनुकूल गतिविधियों को आयोजित किया । धरा को हरा भरा बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण, और पर्यावरण के संदर्भ में जागरूकता फैलाने के लिए पेंटिंग आदि बनाने की सिखलाई हेतु कार्यशाला आयोजित करने पर बल दिया गया। विद्यार्थी इस अनिवार्य विषय पर गहनता से विचार विमर्श करें और अपनी दूरदर्शिता से सुझाव प्रस्तुत करें। कार्यशालाएं आयोजित होने से इस दिशा में सारगर्भित परिणाम मिलेंगे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160408

+

Visitors