बसपा संस्थापक कांशीराम का मनाया जन्मदिवस

Loading

चंडीगढ़:– 15 मार्च 2024 बीरबल शर्मा अनिल शारदा:–बहुजन समाज पार्टी चंडीगढ़ प्रदेश इकाई ने महर्षि वाल्मिकी मंदिर, सेक्टर 24, चंडीगढ़ में बामसेफ, डीएस 4 और बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक श्री कांशी राम जी का जन्म दिन मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विपुल कुमार केंद्रीय प्रभारी बीएसपी चंडीगढ़ व पंजाब तथा अजीत सिंह भैणी प्रभारी चंडीगढ़ प्रदेश शामिल हुए। मुख्य अतिथि ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि श्री कांशीराम जी ने अपनी नौकरी और परिवार का त्याग कर अनेक कठिनाइयों और कष्टों का सामना करते हुए जाति के आधार पर बंटे समाज को एक साथ लाकर हमें बहुजन समाज पार्टी के रूप में एक राजनीतिक मंच दिया ताकि हम सत्ता हासिल कर समाज के दुखों को दूर कर सकें। .। बसपा चंडीगढ़ प्रदेश इकाई के प्रभारी एडवोकेट सुदेश कुमार खुरचा ने कांशी राम जी के जीवन और संघर्ष के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पार्टी अध्यक्ष श्री वरियाम सिंह ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि कांशीराम जी का मानना ​​था कि जो कोम मुफ्त का खाना खाने की आदत डाल लेती है वह कभी क्रांति नहीं कर सकती। जो राष्ट्र क्रांति नहीं करता वह कभी शासक नहीं बन सकता। जो राष्ट्र शासक नहीं होता वह अपने बहू बेटियों की रक्षा नहीं कर सकती ।और न्याय नहीं पा सकती,। इसलिए उसे राज्य की शक्ति प्राप्त करना आवश्यक है। मंच के संचालन का दायित्व पार्टी उपाध्यक्ष श्री मनोज कुमार ने बखूबी निभाया । इनके अलावा महिला विंग की संयोजक श्रीमती निर्मला बोध, महासचिव गिरवर सिंह, तिरलोक चंद, पाल सिंह सारंगपुर, बामसेफ के प्रदेश अध्यक्ष सुरिंदर सिंह, उपाध्यक्ष श्री पवन कुमार चौहान और रणजीत सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
इस मौके पर बीएसपी माइनॉरिटी सोसायटी के प्रभारी जगजीत सिंह रामगढिया, महासचिव डॉ. आर पी सिंह, सचिव भीम कुमार, हरिकृष्ण, राधे श्याम, राव वीरेंद्र, संदीप चोपड़ा, डॉ. बलजीत सिंह सहित बहुत मात्रा में बहुजन समाज के कार्यकर्ता मौजूद रहे। अंत में आए हुए सभी बहुजन कार्यकर्ताओं का पार्टी प्रधान सरदार वरियाम सिंह द्वारा धन्यवाद किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160544

+

Visitors