दो कमरे निर्माण पश्चात पूर्वजों की स्मृति में गीताधाम में अर्पित किए पंडित रामकृष्ण शर्मा ने

Loading

चंडीगढ:– कुरुक्षेत्र/ अल्फा न्यूज़ इंडिया:— हरि के प्रदेश में कर्म भूमि यानी कुरुक्षेत्र स्थित श्री गीता धाम में भगवान श्री कृष्ण जी महाराज की नगरी सजी हुई है। भगवान कृष्ण की गायें और बछड़ों वाली गऊशाला है। गीता उपदेश देते रथ पर आरूढ़ भगवान श्री कृष्ण सखा अर्जुन के सारथी रुप में बारह फुट सीमेंट के मंच पर विराजमान हैं। इस गीता धाम के संस्थापक ब्रह्मलीन श्री श्री 1008 गीतानंद महाराज भिक्षु जी का आलीशान शानदार मंदिर है नित्यप्रति गुरुपूज और गुरु वंदना होतीहै। श्री गीता धाम की पाठशाला है बहुत बड़ा साथ में सभागार है जिसमें भक्ति जैन सैकड़ो की तादाद में बैठकर भोजन ग्रहण करते हैं। गीता धाम परिसर में पानीकी व्यव्स्था के लिए सीमेंटेड विशाल पीने के पानी की टंकी है। श्री गीता धाम कई एकड़ में फैला हुआ है। सीमेंटेड चार दिवारी से सुरक्षित है। इस परिसर में दो मंज़िला धर्मशाला बनाई गई है है। इसी धर्मशाला में भिक्षु महाराज के स्नेही शिष्य पंडित राम कृष्ण शर्मा सुपुत्र माता स्वर्गीय कलावती शर्मा व पिता स्वर्गीय पंडित किरपा राम शर्मा पंचकूला वासी ने अपने पितरों और पूर्वजों की यशस्वी स्मृति में दो कमरों का निर्माण कार्य सम्पन्न करवा कर अपनी धर्मपत्नी श्रीमती लक्ष्मी देवी सहित श्री गुरुदेव भिक्षु महाराज जी के मोक्षदायिनी पवित्र चरणों में समर्पित किये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158910

+

Visitors