बाबैन ; 23 फरवरी : राकेश शर्मा /अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;—– बाबैन से कुरुक्षेत्र जाने वाले छात्र छात्राओं ने रोडवेज बस के समय पर न आने की समस्या की परेशानी के चलते रोष व्यक्त करते हुए कहा कि रोज उन्हे बस की आवाजाही के कारण भारी परेशान हैं तो कही बस में धक्का मुक्की से दो चार होना पड़ रहा है। रोडवेज बस के समय पर न आने की समस्या के कारण बाबैन क्षेत्र में बराड़ा से बाबैन वाया रामशरण माजरा होते हुए कुरूक्षेत्र तक सुबह के समय जाने वाले छात्र व छात्रओं को कभी निजि वाहन तो कभी प्राईवेट वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है। शिक्षण संस्थान में जाने वाले अण़ु सैनी, रवि दूहन, संजय, आकाश, नेहा रानी, पूनम, कविता, दीपक, कुसम व अन्य छात्रों का कहना है इस समस्या के बारे में रोडवेज विभाग के अधिकारियों को कई बार मौखिक ओर लिखित तौर पर अवगत करवाया जा चूका है लेकिन विभाग के द्वारा इस समस्या की तरफ कोई ध्यान नही दे रहा है। स्कूली छात्राओं का कहना है इस रूट की बस को किसी दुसरे रूट पर लगा दिया जाता है ओर बस सेवा को प्रभावित किया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों को निजि वाहनों का सहारा लेना पड़ता है ओर जब बस मिल जाती है तो लड़कियों को खड़े होकर यात्रा करनी पड़ती है। ग्रामीण छात्र व छात्रओं का कहना है बस न आने पर सबसे पहले बाबैन ओर फिर बाबैन से कुरूक्षेत्र तक पहुंचने के बाद शिक्षण संस्थानों में पहुंच पाने में काफी समय लग जाता है जिससे वे समय पर नहीं पहुंच पाते। उन्होंने कहा कि जब रोडवेज की ओर से बस पास बनवाये गये है फिर उन्हें ऐसी परेशानी क्यों? हरियाणा रोडवेज की ओर से शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र छात्राओंं के प्रति लापरवाही बरती जा रही है। काबिलेगौर है कि हरियाणा रोडवेज बस का समय पर न आना और सुबह बसों की कमी होने के कारण छात्र छात्राओं की दिक्कते बढ रही है और लडि़कयों को बस में चढऩे की जगह न मिलने के कारण उनके हर रोज लेट होने के कारण उनकी पढाई प्रभावित हो रही है।