जावड़ेकर ने टण्डन को वेतन दिलवाने का भरोसा दिया,टीचरों में ख़ुशी की लहर

Loading

 

  चंडीगढ़  ; 27 फ़रवरी ; अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;—- : अपनी माांगों को लेकर चांडीगढ़ के सर्व शिक्षा
अशियान के अध्यापकों के प्रतितनधिमांडल ने  भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़  के प्रदेश अध्यक्ष संजय टण्डन से औपचारिक भेंट  की और ज्ञापन सौंपा |
अपनी प्रमख और चिरलंबित मांगों के  बारे में बताते हुए  प्रति निधि मण्डल  ने बताया कि पिछले तीन महीने से उनको अपना वेतन तक नहीं  मिल पाया है ! इस बजह से उनके परिवार को कितनी मुश्किलों का सामना करना मजबूरी बन चुकी है ये दिक्कतें परिवार में कलह का सबब बन रही हैं !  उक्त मामले की गम्भीरता को भांपते हुए प्रदेश अष्यक्ष संजय टण्डन ने उनसब की बातें काफी गम्भीरता से सुनीं और उनके समाधान करवाने का भी आश्वासन दिया ! टण्डन ने तुरन्त मौके पर ही केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से फोन पर ही बात की और समूचे प्रकरण से मंत्री  अवगत करवाया ! जावड़ेकर ने टण्डन को टीचरों का वेतन  उपलब्ध करवाने का भरोसा दिया ! आश्वस्त होकर टीचरों ने टण्डन का तहदिल से शुक्रिया अदा किया ! टीचरों के उक्त प्रतिनिधि मण्डल ने संजय टण्डन से अपनी बाकी  की अहम मांगों के बारे भी चर्चा की ! संजय टण्डन ने सभी को सब उचित मांगों के निपटारे का यकीन दिलवाया ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160187

+

Visitors