9 total views , 1 views today
लुधियाना ; 28 फरवरी ;अजय पाहवा : अखिल भारतीय धोबी समाज की और से कन्याकुमारी से निकाली गई रथ यात्रा का लुधियाना हैबोवाल चुहडपुर रोड़ पर पहुंचने पर पंजाब प्रधान महावीर सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर आयोजित कार्यक्रम में आल इंडिया अध्यक्ष श्री बाला जी शिंदे, राजिन्द्र पवार, संत माचीदेवा महाराज, राष्ट्रीय प्रभारी करण चौहान, पूर्व विधायक येदूरूपा का पहुंचने पर विशेष सम्मान किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री बाला जी शिंदे व महावीर सिसोदिया ने समूह सदस्यों से पुरजोर मांग की कि 10 मार्च को दिल्ली मैदान में होने वाली में इस महारैली में भाग लें और अपनी आवाज को बुलंद करें। उन्होंने कहा कि आल इंडिया में एस.सी. वर्ग को शामिल करने के मुददे पर विचार किया गया जिसमें 18 एस.सी. व 11 बी.सी. स्टेट के टागिरी में करने की मांग को रखा जाएगा तांकि सभी जाति वर्ग के लोग एकजुट हो सके। इस अवसर पर चन्द्रपाल, शिवचरण, विनोद कुमार, प्रताप, मुकेश, भूरि सिंह, शाम लाल, ब्रिज मोहन, दिनेश कुमार, पंकज, संतोष, करण चौहान, मोहन लाल, प्रकाश, अशोक कुमार, किशन, रवि आदि दिवाकर समाज सुधार संघ के सदस्य उपस्थित थे।