चंडीगढ़ ; 3 मार्च ; आरके विक्रमा शर्मा /मोनिका शर्मा ;—-
– चंडीगढ़, मोहाली, पंचकूला ऑटो रिक्शा ज्वाइंट एक्शन कमेटी की बैठक सेक्टर 21 के पार्क में चेयरमैनकमलाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में हुई जिसमें कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी के सदस्यों ने मिलकरट्राइसिटी के ऑटो चालकों से दिन इतवार समय दस बजे सेक्टर 25 रैली ग्राउंड में 5 मार्च को ट्रैफिक पुलिस द्वाराहो रहे धक्के से चालान के विरोध में एकजुट होने की अपील की। कमलाकान्त ने चंडीगढ़ प्रशासन व पुलिस परआरोप लगाते हुए बताया कि आरएलऐ ऑटोरिक्शा, जो कि कमर्शिअल वाहन होता है, का लाईसेंस एलएमवी केतौर पर जारी करता है जबकि इनके लिए लाईसेंस एलटीवी के तौर पर जारी किया जाना चाहिए।
ऐसे लाईसेंस को न ही ट्रैफिक पुलिस मानती है और न ही इस पर इंश्योरंस क्लेम मिलता है। वहीं पर एसटीएविभाग इन लाईसेंस को जायज़ ठहरता है। प्रशासन के दो विभागों आरएलऐ व एसटीए में आपसी तालमेल कीकमी का खामियाजा ऑटोरिक्शा चालक भुगत रहे हैं।
इसके अलावा डीजल के ऑटो रिक्शा भी बंद करने का अभियान चला हुआ है जबकि चंडीगढ़ प्रशासन डीजल केसरकारी एवं प्राइवेट कमर्शियल वाहन खुद चला और चलवा रहे हैं और भेदभाव की नीति से ऑटो चालकों कोएलपीजी ऑटो देकर कर्जे में डुबाकर उबेर-ओला डीजल टैक्सियां चलवाकर इनकी रोजी रोटी पर संकट खड़ा करदिया। एसटीए ट्रैफिक चालान का दबाव बनाकर इन्हें भगाने का प्रयास कर रही है और ऑटोरिक्षावालों से जमकररिश्वतखोरी भी कर रही है
दस्तावेज कम्पलीट होने के बावजूद धक्के से चालान कर रही है वहीं पर सामूहिक ऑटो चालक एवं कमेटीपदाधिकारियों ने मिलकर निर्णय लिया है कि एसटीए ट्रैफिक चालान करना दबाव बनवा न बंद किया तो हमएसटीए कम ट्रैफिक के कार्यालय का घेराव करेंगे और अपराध व हादसा हुआ तो उसका जिम्मेदार चंडीगढ़ प्रशासनहोगा। यही कमेटी अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता, प्रधान मदन सिंह वाचस्पति पाण्डे, रिषी शर्मा, अजय चौबे, राजकुमार, टिंकू, सुरेंद्र लम्बू, नगेंद्र सिंह नागराज, पप्पू शुक्ला प्रधान तीरथराम शुक्ला, प्रधान त्रिलोकचंद, वरूनअशोक हंसराज प्रधान सोमनाथ प्रधान, नूरमोहम्मद, मनोज कुमार शुक्ला, प्रदीप शर्मा, राजेश कुमार और अब्दुलने कहा कि आटो चालकों के साथ शोषण और अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाएंगे और शहर में तांडव मचा देंगे।
===========================