पठानकोट ; 3 मार्च ; कंवल रंधावा ;——— पठानकोट में माइनिंग माफिया द्वारा की जा रही नजायज माइनिंग पिछले लंबे समय से चर्चा में है और इस माफिया पर कारबाई करने में प्रशासन भी असमर्थ ही नजर आता था लेकिन अब माइनिंग माफिया पर नकेल कसने के लिए माइनिंग विभाग और पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है जिसके चलते आज पठानकोट के साथ लगते चक्की दरिया में पुलिस की और से मारे गए छापे दौरान दरिया में नजायज माइनिंग कर रहा माइनिंग माफिया अपने ड्राइवरो सहित मशीने छोड़ कर दौड़ गए पुलिस ने चक्की दरिया से आठ जे सी पि मशीनों को अपने कब्जे में ले लिया है और जिन लोगो के नाम पर ये मशीने रजिस्टर है उसकी जांच कर उन लोगो पर भी मामला दर्ज किया जायेगा यही नही माइनिग माफिया की और से की जा रही माइनिंग के चलते जहां बड़े बड़े गड्ढे डाल दिए गए है वहीं गड्डो के किनारे लगे बिजली के खम्बो के भी गिरने की आशंका है फ़िलहाल पुलिस इस सारे मामले की जाँच में जुट गई है।