12 total views , 1 views today
चंडीगढ़:-24 जनवरी 23:– आरके विक्रमा शर्मा +अनिल शारदा/राजेश पठानिया:–— चंडीगढ़ के लिए आज का दिन दर्द भरा ही रहा और लोगों में परेशानी के साथ मुसीबतों का सबब बना रहा आज जहां जिला कचहरी चंडीगढ़ सेक्टर 43 में परिसर में बने विशाल भवन में बम होने की खबर ने चारों ओर दहशत फैलाए रखी। वहीं स्कूल के बच्चों को ले जाती हुई बस में आग लगने की खबर ने तो सबको सकते में डाल दिया।
आज सेक्टर-26 के सेक्रेड हार्ट स्कूल की बस में अचानक ही आग लग गई। उस समय बस के अंदर 23 बच्चे सवार थे। जिन्हें घर घर छोड़ने के लिए बस मनीमाजरा टाउन की तरफ जा रही थी। गनीमत रही कि बच्चों को आग के भड़कने से पहले ही बस से निकाल लिया गया। बस के चालक और परिचालक सहित मौके पर मौजूद लोगों ने बड़ी तत्परता और दूरदर्शिता से काम लेते हुए बच्चों को बस में से सुरक्षित बाहर निकाला और बस में लगी आग को बुझाने में खूब मशक्कत की और एक बड़ा जानलेवा हादसा होने से बचा लिया।