चंडीगढ़/ जयपुर:– 19 जनवरी 23:– आरके विक्रमा शर्मा/ एडवोकेट विनीता शर्मा/करण शर्मा +अनिल शारदा /राजेश पठानिया :—–आज 19 जनवरी 2023 को महाराणा प्रताप जी की 426वीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है।**महाराणा प्रताप सिंह सिसोदिया उदयपुर, मेवाड़ में सिसोदिया राजवंश के राजा थे।*
उनका नाम इतिहास में वीरता, शौर्य, त्याग, पराक्रम और दृढ प्रण के लिये अमर है।*
*मातृभूमि पर अपने प्राण न्योछावर करने वाले योद्धाओं में अग्रणी पंक्ति में महाराणा प्रताप जी शुमार र
*वे अपनी मातृभूमि को मुगलों विशेषकर अकबर से बचाने के लिए निरंतर संघर्ष करते रहे। मुगलों के आगे वे कभी झुके नहीं और ना ही उनसे कभी कोई समझौता किया।*
मुगलों ने कई बार महाराणा प्रताप को चुनौती दी। लेकिन हर बार उन्हें मुंह की खानी पड़ी।*
*आखिरकार, युद्ध और शिकार के दौरान लगी असहनीय चोटों की वजह से महाराणा प्रताप 1597 को चावंड में हुई।*
निरंतर 30 वर्षों के संघर्ष और युद्ध के बाद भी मुग़ल बादशाह अकबर भारत माता के अजेय महाराणा प्रताप को न तो बंदी बना सका और न ही झुका सका। भारत माता के ऐसे वीर सपूत की पुण्यतिथि पर उन्हें कृतज्ञतापूर्वक राष्ट्र का कोटि कोटि प्रणाम स्वीकार 💐💐💐
Your writing has a way of resonating with me on a deep level. I appreciate the honesty and authenticity you bring to every post. Thank you for sharing your journey with us.