बच्ची के साथ पार की हवस और दरिंदगी की तमाम हदें

Loading

चंडीगढ़:-17 जनवरी 23 आरके विक्रमा शर्मा करण शर्मा अनिल शारदा राजेश पठानिया प्रस्तुति:—–पंजाब के लुधियाना से आएदिन रेप की खबरें सामने आ रही हैं। अब यहां 4 साल की एक बच्ची के साथ दरिंदगी हुई है। एक युवक बच्ची को सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ वहां रेप की घिनौनी घटना को अंजाम दिया। वहीं रेप करने के बाद युवक बच्ची को मौके पर छोड़कर ही फरार हो गया। इधर, बच्ची जब घर पहुंची तो उसके प्राइवेट पार्ट पर खून के निशान थे। फिलहाल, पीड़ित बच्ची के घरवालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। युवक का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।घर के बाहर गली में खेल रही पीड़ित बच्ची जब घर वालों के बुलाने पर नहीं दिखी तो उसकी तलाश शुरू की गई। इसी बीच पता चला कि, बच्ची फलानी जगह पर है। घर वाले जब बच्ची को लेने मौके पर पहुंचे और घर लेकर आए तो बच्ची की हालत ठीक नहीं थी। उसके कपड़ों पर खून था। जिसके बाद जब बच्ची से पूछताक्ष की गई तो उसने जो हुआ वो बताया। जिसके बाद घरवालों के पैरों तले जमीन खिसक गई।बच्ची को ले जाते हुए एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। जिसमें युवक बच्ची को साइकिल पर बैठाकर कहीं ले जाता हुआ नजर आ रहा है। बताते हैं कि, युवक बच्ची को साइकिल से सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ रेप किया। फिलहाल पुलिस ने पिता की शिकायत पर अज्ञात युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर युवक की तलाश शुरू कर दी है।

One thought on “बच्ची के साथ पार की हवस और दरिंदगी की तमाम हदें

  1. Your writing has a way of resonating with me on a deep level. I appreciate the honesty and authenticity you bring to every post. Thank you for sharing your journey with us.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158742

+

Visitors