सुपारी लेके पति पर बरसाई गोलियां,चार आरोपी धरे यूपी से,एक फरार

7 total views , 1 views today

 चंडीगढ़ ; 4 मार्च  ; राहुल मेहता /आरके विक्रमा शर्मा ;——अपने पहलवान पति जोकि फाइनेंसर का काम करता था को घरेलू कलह क्लेश से तंग आकर भाड़े के कथित गुंडे अनसरों को  सुपारी दे कर मरवाने के जुर्म में सेक्टर 34 की पुलिस स्टेशन प्रभारी परमजीत सेखों ने यूपी मेरठ से धर दबोचने में कामयाबी हासिल की !  बुड़ैल में पिछले दिनों हुए इस बर्बरता भरे जानलेवा हमले की चर्चा की गूंज पड़ोसी राज्यों में  सुनाई दी !  सेक्टर 45 में हुए जानलेवा हमले में फाइनेंसर  को गोलियाँ मारने वाले 4 युवकों को चण्डीगढ़ सेक्टर 34 थाना पूलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है  !  सेक्टर 34 पूलिस स्टेशन के थाना प्रभारी इन्स्पेक्टर परमजीत कौर सेखों ने बताया कि  इन आरोपियों को कड़ी मुशाकत के बाद मेरठ से गिरफ़्तार किया गया है !  और एक युवक अभी भी पूलिस गिरफ़्त से बाहर है.। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर  सेखों ने बताया कि  शिकंजे में लिए गए दोनों आरोपी कुछ दिन पहले सेक्टर 45 में फाइनेंसर पहलवान  को गोलियाँ मारी थीं !  उक्त पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि फाइनेंसर  को मारने के लिए फाइनेंसर  की ही पत्नी ने साज़िश चली थी। इतना ही नहीं फाइनेंसर  की पत्नी ने अपने पति को मरवाने के लिए आरोपियों के साथ 75 हज़ार रुपए और  एक प्लॉट का सौदा किया था.। आरोपियों ने बताया कि फाइनेंसर की  ही पत्नी ने हमें उसके ऑफ़िस का पता बताया और  उसको जान से मारने पर यह सौदा तय  किया !फाइनेंसर  की पत्नी ने ही  पति को मारने के लिए सुपारी.दी थी । इन्स्पेक्टर सेखों ने बताया कि  अभी एक और आरोपी को पकड़ने के लिए पूलिस की छापेमारी अबाध रूप से  जारी है !  और में दबोचे गए  इन आरोपियों को 4 दिन के पूलिस रिमांड पर भेजा गया है ! पुलिस धरे गए आरोपियों से पुरे हमले की साजिश  का सच सब के सामने लाने के लिए इन सब की क्रिमिनल हिस्ट्री खंगालने पर मेहनत करेगी ! कानाफूसी के मुताबिक पहलवान की बीबी पति के किसी और से रिलेशन्स को लेकर खफा थी और ये खुन्नस बढ़ती गयी ! आखित सब्र का घड़ा  भर गया और ये बेवफाई का ड्रामा ज्यादा न देख कर पति  को ही ठिकाने लगाने के लिए छुटभैय्या सुपारी गुंडों को जिम्मा सौंप दिया था ! 
   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

239172

+

Visitors