सर्दी की खांसी से आराम पाने का अनुभूत प्रयोग: पंडित कृष्ण मेहता

Loading

चंडीगढ़:-07 जनवरी 23 :-आरके विक्रमा शर्मा /अनिल शारदा +राजेश पठानिया प्रस्तुति:— भयंकर सर्दी पड़ रही है। रात दिन आसमान से कोहरा झर रहा है। ऐसे में शरीर का संक्रमण अवसाद स्वाभाविक है। किसी भी चीज से एलर्जी हो सकती है। खांसी,  छींकें आना, नाक चलना, आंखों से पानी बहना सिर दर्द रहना, शरीर के जोड़ों में दर्द रहना पेट खराब होना कब्ज हो जाना यह सब कुछ सर्दी के इस मौसम में सामान्य चीजें हैं। लेकिन इन चीजों से बचने के लिए इन बीमारियों से दूर रहने के लिए आवश्यक परहेज अपनाएं।  सर्दियों में सबसे ज्यादा खांसी नजला आदि बीमारियों से इंसान ज्यादा ग्रसित रहते हैं। खांसी से बचने के लिए पंडित कृष्ण मेहता बेहद सरल सहज सस्ते उपाय नुक्ते नुस्खे अल्फा न्यूज़ इंडिया के माध्यम से प्रस्तुत करते रहते हैं।

सेंधा नमक की एक छोटी डली या टुकड़ा लीजिये। इसको आग या चूल्हे पर रखकर इतना गर्म कीजिये किए पूरी तरह लाल हो जाएं।

फिर चिमटे से इस डली को पकड़कर आधा कप सादे पानी मे इसे डुबा कर तुरंत निकल दीजिये और इस गर्म पानी को तुरंत पी जाएं। इस विधि को दिन में 2-3 बार दोहराएँ। एक ही डली को बार बार इस्तेमाल कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159430

+

Visitors