लाऊड स्पीकर्स कम बजाएं, परीक्षार्थी जुटे पढ़ाइयों में ; पुलिस

Loading

 

यमुनानगर ;  6 मार्च ;राकेश शर्मा/अल्फ़ा न्यूज इंडिया  ;—–उपायुक्त रोहतास सिंह खरब ने बताया कि आजकल बच्चों की परीक्षाए चल रही है। अत: कोई भी धार्मिक संस्था व सामाजिक संस्था किसी समारोह में व विवाह समारोहों में ऊंची आवाज में लाउड स्पीकर न बजाए। उन्होंने बताया कि प्राय: देखने में आता है कि विभिन्न धार्मिक स्थानों व विवाह समारोह में लाउड स्पीकर/ डीजे ऊंची आवाज में बजाए जाते हैं जिससे बच्चों की परीक्षा की तैयारी पर कुप्रभाव पड़ता है। उन्होंने धार्मिक संस्थाओं, सामाजिक संस्थाओं व अन्य लोगों से अपील की है कि वे धार्मिक समारोहों व विवाह समारोह आदि में लाउड स्पीकर का प्रयोग जिस स्थान पर किया जाता है, लाउड स्पीकर की आवाज उसी स्थान तक धीमी आवाज में प्रयोग करें।  

—-================================
यमुनानगर ; 6 मार्च ; राकेश शर्मा/अल्फ़ा न्यूज इंडिया  : अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. शालीन ने बताया कि स्वच्छ शक्ति सप्ताह प्रथम मार्च से 8 मार्च 2017 तक जिले की समस्त ग्राम पंचायतों, स्कूलों, आंगनवाडी केन्द्रों मे शुरू किया जा चुका है। इस कार्यक्रम को खासतौर पर महिलाओं के  लिए आयोजित किया जा रहा है। जिला के सभी सरकारी स्कूलों, कालेजों मे पढनें वाली लडकियों, छात्राओं की निबंध लेखन चित्रकला, ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित करवाई जा चुकी है। जिला के प्रत्येक ग्राम पंचायत मे स्वच्छता से सम्बन्धित रैलियों का आयोजन भी करवाया जा चुका है। जिला की खुले मे शौच मुक्त ग्राम पंचायतों मे महिला संरपचों द्वारा औचक निरीक्षण भी किया जा रहा है।  

 अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि जिला मे खण्ड स्तर पर महिला सरंपचों, पंचों, आंगनवाडी वकर्रस आशा वकर्रस, ए0एन0एम0, स्वंय सहायता समुह आदि की भागीदारी से एक सम्मेलन का आयोजन भी करवाया गया है। उक्त कार्यक्रम के दौरान लोगो को खाना खाने से पहले हाथ धोने व शौच जाने के बाद हाथ धोने व बच्चो को व्यक्तिगत स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया । इस दौरान शौचालय रहित परिवारों को शौचालय बनाने व खुले मे शौच जाने वाले परिवारों को खुले मे शौच न करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। स्कूल के बच्चों को स्वच्छता के बारे मे प्रेरित करने के लिए स्वच्छता प्रतियोगिता करवाई जा रही है व स्कूली बच्चों के माध्यम से गली-2 मे स्वच्छता रैलियां निकाली गई। उपायुक्त श्री रोहतास सिंह खरब के दिशा निर्देशों अनुसार  हर घर तक स्वच्छता का सन्देश दिया गया व लोगो को स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158825

+

Visitors