कुलदीप कुमार को जेष्ठ भ्राता शोक

Loading

चंडीगढ़-24 नवंबर आरके विक्रमा शर्मा /हरीश शर्मा:— चंडीगढ़ उपायुक्त  व सम्पदा कार्यालय में कार्यरत कुलदीप कुमार के जेष्ठ भ्राता का आज देहावसान हुआ। इस दुखद समाचार को सुनकर उनके रिश्तेदारों में दोस्त मित्रों में और डीसी ऑफिस स्टेट ऑफिस सहित एसडीएम साउथ ऑफिस के तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों में सुख व्यापक हुआ सभी ने दिवंगत आत्मा के प्रति कुलदीप कुमार के साथ शोक व्यक्त किया और दुखी परिवार को इस सदमे से उबरने के लिए हौसला दिया। कुलदीप कुमार खुद एक मिलनसार और गंभीर प्रवृत्ति के कर्मठ कर्मचारी हैं‌ जिनके गुडविल के कारण ही हर ओर उनके चाहने वाले दुख की इस घड़ी में उनके साथ खड़े हैं।।

अल्फा न्यूज़ इंडिया ने भी कुलदीप कुमार के साथ शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनके जेष्ठ भ्राता की दिवंगत आत्मा को अक्षरत मोक्ष मिले के लिए प्रभु चरणों में विनती की है। और कुलदीप कुमार को सांत्वना देते हुए दुख की इस घड़ी में हर कदम उनके साथ खड़े होने का बल भी दिया है।

कुलदीप कुमार के जेष्ठ भ्राता की पार्थिव देह का अंतिम संस्कार कब और कहां किया जाएगा। इसके बारे में भी जल्दी ही सबको सूचित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

179363

+

Visitors