सुप्रसिद्ध लक्ष्य ज्योतिष संस्थान ने किया तिवारी को सम्मानित

Loading

चंडीगढ़:18 दिसंबर:- आरके विक्रमा शर्मा/करण शर्मा/ अनिल शारदा+ राजेश पठानिया प्रस्तुति:— सुप्रसिद्ध लक्ष्य ज्योतिष संस्थान चंडीगढ़ द्वारा बल शिव मंदिर सेक्टर-29 बी में ज्योतिष शिविर का आयोजन डॉक्टर रोहित कुमार चेयरमेन लक्ष्य ज्योतिष संस्थान चंडीगढ़ की तऱफ से किया गया।

जिसमें चंडीगढ़,पंजाब,हरियाणा,हिमांचल,जम्मू कश्मीर,राजस्थान से काफ़ी संख्या में महिला एवं पुरुष ज्योतिषशास्त्री शामिल हुए।।जिसमें मुख्यातिथि के नाते शहर के जाने-माने समाज सेवक और राजनीति के पुरोधा शशि शंकर तिवारी शिरकत की।।

इस मौके पर लक्ष्य ज्योतिष संस्थान के चेयरमेन डॉक्टर रोहित कुमार द्वारा  तिवारी जी को टोपी,फूल-माला एवं अंगवस्त्र सम्मान चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया।
सियासतदां और समाजसेवी शशी शंकर तिवारी ने लक्ष्य ज्योतिष संस्थान के पदाधिकारियों का धन्यवाद किया। और कहा कि यह ज्योतिष विद्या लुप्त हो रहीं थी। जो सनातन धर्म का एक बहुत बड़ा अंग है। डॉक्टर रोहित जी द्वारा सिर्फ ज्योतिष को ही नहीं आगे बढ़ा रहें हैं। बल्कि सनातन धर्म का सम्मान भी रख रहे हैं।जो काबिल-ऐ-तारिफ़ हैं।
इस मौके पर शशी शंकर तिवारी ने आये हुए विद्वानों का धन्यवाद किया। और साथ ही सभी से निवेदन किया कि सनातन धर्म को मजबूत करने के लिये ही काम होना चाहिए।।

अल्फा न्यूज़ इंडिया ने शशि शंकर तिवारी को सम्मानित किए जाने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।। और लक्ष्य ज्योतिष संस्थान द्वारा समाज हित में धर्मानुसार लोगों का मार्गदर्शन और उनकी जटिल समस्याओं का वैदिक परिचालन और पद्धतियों द्वारा समाधान किए जाने की भी सराहना की है। और ऐसे ज्योतिष शिविर शहर के अन्य क्षेत्रों में भी आयोजित किए जाने का सुझाव दिया है। ताकि कुरीतियों बीमारियों और नाना प्रकार के अंधविश्वासों से जकड़े लोगों का सही मार्गदर्शन हो सके।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158179

+

Visitors