छोटी छोटी खुशियां ही बनती हैं सुखी जीवन का आधार:-नेचुरोपैथ कौशल

Loading

चंडीगढ़:- 17 दिसंबर:- आरके विक्रमा शर्मा हरीश शर्मा करण शर्मा प्रस्तुति:—-  समुंदर सा है यह जीवन लेकिन यह भी कटु सत्य है कि पानी की बूंद सही है बड़ी खुशियों के इंतजार करोगे तो कब अलविदा हो गए मालूम ही नहीं पड़ेगा इसलिए छोटी-छोटी खुशियों को बटोरने सीखें सहेजना सीखें और उनमें रमजाना सीखें यही जिंदगी का कटु सत्य है और इस छोटी सी सच्चाई को ही जीवन का समस्त आधार समझाएं वैद्य कौशल नेचरोपैथ अल्फा न्यूज़ इंडिया के माध्यम से लाखों पाठकों और श्रोताओं को इस ज्ञान रूपी गंगा में निस्वार्थ भाव से गोते लगाते रहते हैं।

*जीवन में मिठास का एहसास कैसे.?*
*चाय का कप लेकर आप खिड़की के पास बैठे हों,*
*और बाहर के सुंदर नज़ारे का आनंद लेते हुए चाय की चुस्की ले रहे हों और अचानक…*
*…..अरे चीनी डालना तो भूल ही गये….*
*और तभी*
*फिर से किचन में जाकर*
*चीनी डालने का आलस आ गया….*
*फीकी चाय को जैसे तैसे पी गए,*
*कप खाली कर दिया..*
😊😊😊😊😊
*तभी आपकी नज़र कप के तल में पड़ी बिना घुली चीनी पर पडती है..!!*

*मुख पर मुस्कुराहट लिए सोच में पड़ गये…*
*चम्मच होता तो मिला लेता…*

*प्रिय आत्मन्*
*हमारे जीवन मे भी कुछ ऐसा ही है…*
*सुख ही सुख बिखरा पड़ा है हमारे आस पास…*
*लेकिन,*
*बिल्कुल बिन घुली उस चीनी की तरह !!*

*थोड़ा सा ध्यान दें-*
*किसी के साथ हँसते हँसते उतने ही हक से रूठना भी आना चाहिए !*

*अपनो की आँख का पानी धीरे से पोंछना आना चाहिए !*

*रिश्तेदारी और दोस्ती में कैसा मान अपमान ?*

*बस अपनों के दिल मे रहना आना चाहिए…!*

*जितना हो सके….*
*”सरल” बनने की कोशिश करें…*
*”स्मार्ट” नही…!!!*

*क्योंकि….*
*हमें “ईश्वर” ने बनाया है…*
*”किसी मोबाइल कंपनी ने नही…!*
*इसलिये जिंदगी जी लो जी भरके क्योंकि ये ज़िन्दगी मिलेगी न दोबारा.!*
😊
*सुखी रहें, स्वस्थ रहें, खुश रहें, खुश रखें.!*
🌹🌷🙏🏻🌷🌹

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

126073

+

Visitors