चंडीगढ़:-06 दिसंबर:- आरके विक्रमा शर्मा/हरीश शर्मा/ मोनिका शर्मा/अनिल शारदा :—-तीसरी शिव महापुराण कथा का भव्य दस दिवसीय आयोजन आगामी वर्ष 8 फरवरी से 18 फरवरी तक आस्था और श्रद्धा के साथ किया जाएगा। और इसी धर्म समागम के यादगार मौके पर 21 गरीब जरूरतमंद कन्याओं के सामूहिक विवाह संपन्न करवाए जाएंगे। यह समाज के लिए कल्याणकारी जानकारी आज नरेश गर्ग और आरती शर्मा पूनम धीरज कोठारी ने एक औपचारिक भेंट वार्ता के चलते हुए अल्फा न्यूज़ इंडिया को बताया कि शिव महापुराण कथा तीन का अगली 08 फरवरी को मंगल कलश यात्रा से प्रारंभ होगा। 9 फरवरी से लेकर 17 फरवरी तक शिव महापुराण कथा दोपहर 3:00 से साईं 7:00 तक प्रतिदिन श्रवण की जाएगी। 18 फरवरी को सामूहिक विवाह समागम प्रातः 11:00 बजे से प्रारंभ किया जाएगा।
नरेश गर्ग ने जनकल्याण अर्थ एक महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि आजकल सर्दी का प्रकोप दिनवा दिन बढ़ता ही जा रहा है वह एंकर शीतलहर अपने यौवन की सम्मत बढ़ रही है ऐसे में गरीब लाचार अनाथ बेसहारों को पिछले सालों की तरह इस बार भी ओम महादेव कांवड़ सेवा दल शहर में घूम घूम कर रात के वक्त जरूरतमंदों को गर्म कंबल मुहैया करवाएगा। अदिति कलाकृति की प्रिंसिपल आर्टिस्ट और संचालिका मोनिका शर्मा आव्हाने कहा कि ओम महादेव कावड़ सेवा दल की ओर से अनाथ और अपाहिज कन्याओं के लिए आर्ट एंड क्राफ्ट की निशुल्क ट्रेनिंग दी जाएगी और अपाहिज अनाथ लड़कियों को हाथ का हुनर सिख कर उनके पैरों पर खड़ा किया जाएगा ताकि वह अपनी और अपने परिवार की रोजी-रोटी बखूबी चला सके और समाज में सर उठाकर स्वावलंबी बनकर उदाहरण बनें।